जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव (के लिए 8 दिन बाद वोटिंग होने वाली है. इस उपचुनाव में दौसा हॉट सीट है, क्योंकि यहां से किरोड़ी लाल मीणा के छोटे भाई जगमोहन मीणा को बीजेपी ने टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया है. जगमोहन की जीत का पूरा जिम्मा किरोड़ी लाल मीणा के पास ही है. ऐसे में किरोड़ी लाल मीणा से एक्सक्लूसिव बातचीत की है, जिसमें उन्होंने कई बड़े ऐलान किए हैं.
सचिन पायलट की एंट्री पर बोले किरोड़ी
दौसा में सचिन पायलट की एंट्री वाले सवाल पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, 'सचिन पायलट बड़े नेता हैं. इस सीट पर उनका अपना प्रभाव है. उनके पिता राजेश पायलट से मेरे बड़े अच्छे संबंध थे. लेकिन उपचुनाव में दौसा की जनता ने मन बना लिया है. यहां भाजपा बड़े मार्जिन से चुनाव जीतने जा रही है. भाजपा ने पिछले चुनावों में सामान्य वर्ग को टिकट दिया था. लेकिन कांग्रेस ने हमेशा जनरल वर्ग की अनदेखी की है. इस बार सामान्य वर्ग भाजपा के साथ है्. लेकिन अगर कहीं कुछ नाराजगी बची है तो उसे दूर कर लिया जाएगा.'
राजस्थान में बनेगी तीसरी शिक्षा नगरीखास बातचीत में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, 'जगमोहन मीणा के उपचुनाव जीतने के बाद दौसा को एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जाएगा. यहां की जनता को कोटा और सीकर जैसी फैसिलिटी अभी तक नहीं मिल पाई हैं. लेकिन भाजपा के इस सीट को जीतते ही यह काम शुरू कर दिया जाएगा. इसके बाद कोटा-सीकर की तरह यहां भी दूर-दूर से बच्चे पढ़ने आएंगे. इससे रोजगार के साथ-साथ बच्चों को अच्छी शिक्षा भी मिल सकेगी. मुख्यमंत्री भजनलाल ने पिछले 10 महीनों में सब वर्ग के लिए काम किया है. उपचुनाव के बाद इसकी रफ्तार बढ़ा दी जाएगी.'
You may also like
ठंड के लिए परफेक्ट हैं ये साउथ इंडिया के 4 प्लेस, सर्दियों में मिलेगा गर्मी का मजा
पाकिस्तान को एडिलेड में छोटी बाउंड्री के साथ रणनीति बदलनी पड़ सकती है: मैथ्यू शॉर्ट
Baby John Teaser ने 24 घंटे में रचा इतिहास, 157.1 मिलियन व्यूज के साथ वरुण धवन ने तोड़े कई सारे रिकॉर्ड
पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली महिला बॉक्सर निकली पुरुष! रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ
WI vs ENG: जोस बटलर वापसी के बावजूद नहीं करेंगे विकेटकीपिंग, टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी