उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर में 28 जून 2022 को टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी रियाज अत्तारी की तबीयत बिगड़ गई है. उसे हाई सिक्योरिटी के बीच अजमेर स्थित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया है. रियाज अत्तारी को यूरोलॉजी विभाग में चिकित्सकों ने चेक कर इलाज किया. उसके साथ हार्डकोर अपराधी सिकंदर और एक अन्य हार्डकोर अपराधी को भी जेएलएन अस्पताल लाया गया. कैदियों को अस्पताल लाने के कारण अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया.सभी का उपचार करने के बाद पुलिस उन्हें फिर से पु्लिस की बस मे हाई सिक्योरिटी जेल ले गई. ये सभी आरोपी अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में कैद हैं.
28 जून 2022 को निर्मम तरीके से हत्याकांड को दिया गया था अंजाम
बता दें कि 28 जून 2022 को रियाज खान ने अपने साथी गोस मोहम्मद के साथ मिलकर दिन दिनदहाड़े कन्हैयालाल टेलर की तालिबानी तरीके से हत्या कर दी थी. उन्होंने इस पूरी वारदात का लाइव वीडियो भी बनाया था, जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था. इस हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी राजसमंद की तरफ भाग गए थे, जिसे पुलिस ने पीछे कर दबोच लिया था. यह मामला बाद में एनआईए को सौंप दिया गया था, जिसके तार पाकिस्तान से भी जुड़े थे. अब तक इस मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जिसमें से सिर्फ एक को जमानत मिली है. बाकी सभी अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हैं.
इसी साल जुलाई में पेट और आंख की हुई थी जांच
रियाज को पहले भी पेट और आंख में तकलीफ हुई थी. इसी साल जुलाई महीने में उसे हॉस्टिपल लाया गया था. पेट में शिकायत के बाद आरोपी की अस्पताल में सोनोग्राफी भी कराई गई थी. हालांकि दोनों ही जांच रिपोर्ट जब डॉक्टर ने देखीं तो रियाज अत्तारी में बीमारी के कोई लक्षण नजर नहीं आए.
You may also like
स्मृति ने तीसरे स्थान के लिए अंतर कम किया, हरमनप्रीत महिला वनडे रैंकिंग में शीर्ष 10 में वापस
एमडीएस स्कूल की विदुषी खुर्दिया का आईआईटी रुड़की के प्रतिष्ठित गैम्बिटर वर्कशॉप के लिए चयन, उदयपुर को गर्व
Ajmer नई ई-बसों से शहर में प्रदूषण कम होगा, परिचालन लागत आधी होगी
Jodhpur 15 नवंबर तक स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम के जिले में आने की संभावना
Exclusive: अभिषेक बच्चन संग अफेयर की खबरों पर निम्रत कौर ने पहली दफा तोड़ी चुप्पी, सिंगल लड़कियों को दी खास सलाह