जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर शहर के विस्तार के साथ ही जाम का ‘विस्तार’ भी हो रहा है। बाहरी बाजारों के साथ प्रमुख मार्गों पर जाम अब आम समस्या बनती जा रही है। पीक ऑवर्स में लंबा जाम लग रहा है। घर से ऑफिस और ऑफिस से घर तक के सफर का समय बढ़ता जा रहा है। कुछ मार्गों पर जाम के कारण वाहन चालकों को एक से डेढ़ घंटे का समय लग रहा है। शहर के पार भी आबादी तेजी से बस रही है। बेतरतीब निर्माण और अतिक्रमण के कारण चौड़ी सड़कें भी परेशानी का मार्ग’ बनती जा रही है। बाहरी बाजारों में पार्किंग नहीं होने से समस्या बढ़ती जा रही है। बाहरी क्षेत्र में ट्रैफिक प्लान पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
वैशाली नगर और झोटवाड़ा इलाकावैशाली नगर, झोटवाड़ा इलाके में रोज जाम के हालात रहते हैं। गांधी पथ, नर्सरी सर्कल, आम्रपाली सर्कल और क्वींस रोड पर सुबह-शाम जाम लगता है। दूसरी ओर झोटवाड़ा, खातीपुरा की मुय सड़क पर यातायात रेंग-रेंग कर चलता है। इससे वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्ता तलाशना पड़ता है। यहां सड़कों पर यातायात पुलिसकर्मी नदारद मिलते हैं। इससे लोगों को आधा घंटे तक जाम में फंसना पड़ता है। स्थानीय लोगों की ओर से जाम खुलवाया जाता है।
चौरडिया पेट्रोल पंप से डिग्गी रोड तक
सांगानेर के चौरडिया पेट्रोल पंप से डिग्गी रोड तक सुबह 9 से 11 बजे तक और शाम 5 से 7 बजे तक जाम के हालात रहते हैं। चौरडिया पेट्रोल पंप से डिग्गी रोड तक पहुंचने में 20 मिनट के रास्ते में 50 मिनट से ज्यादा का समय लगता है। मालपुरा गेट पर रास्ते के दोनों ओर अतिक्रमण के कारण प्रत्येक पांच मिनट में जाम लगता है। वहीं मालपुरा गेट पुलिया की सड़क सकड़ी होने से सुबह और शाम पुलिया के दोनों तरफ आधा किलोमीटर लंबा जाम आम बात है।
भांकरोटा से हीरापुरा
जयपुर-अजमेर एक्सप्रेस वे पर कमला नेहरू नगर व भांकरोटा तिराहा पर चल रहे पुलिया निर्माण के कारण सुबह और शाम लंबा जाम लगा रहता है। महज पांच किलोमीटर की दूरी तय करने में वाहन चालकों को एक से डेढ़ घंटे का समय लग जाता है। ट्रैफिक रेंग-रेंग कर चलता है। महापुरा मोड़ से भांकरोटा थाने के बीच हाईवे पर आस-पास दो रोड कट खुले होने से भी जाम लगा रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पेट्रोल पप के सामने खुले रोड कट से आए दिन हादसे हो रहे हैं।
You may also like
अलसी का बीज: थायराइड के लिए एक संभावित प्राकृतिक उपाय, रोजाना ऐसे करें सेवन
राजनयिकों के लिए भारत के कानूनी ढांचे, संसद की कार्यवाही और डेमोक्रेटिक सिस्टम की समझ आवश्यक : लोकसभा अध्यक्ष
भारतीय स्वास्थ्य सेवा में योग्य पेशेवरों की कमी को दूर करना महत्वपूर्ण : रिपोर्ट
बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की जीत तय : सम्राट चौधरी
अचार यूनिट से 40 हजार रुपये महीना कमा रहीं सांबा की शकुंतला देवी महिलाओं के लिए बनीं प्रेरणा