बाड़मेर में रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण कार्य पूरा होने के बाद कई इलेक्ट्रिक ट्रेनें शुरू होंगी। कुछ दिन पहले बाड़मेर से हावड़ा के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू हुई थी। अब 12 मई से बाड़मेर से असम के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन कनेक्टिविटी शुरू हो जाएगी। बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट के बाद अगले माह से गुवाहाटी-बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस भी शुरू से आखिरी स्टेशन तक इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया- मंडल के समदड़ी-बाड़मेर रेल खंड पर इलेक्ट्रिक लाइन पर जो ट्रेनें चल रही हैं, उन्हें चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक इंजन से चलाया जा रहा है। अभी तक या तो इन्हें डीजल इंजन से चलाया जा रहा था या फिर रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों पर इनके इंजन बदले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रेन 15632/15631, गुवाहाटी-बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस अब 8 मई को गुवाहाटी से और 12 मई को बाड़मेर से शुरू से आखिरी स्टेशन तक इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी।
इसी प्रकार, ट्रेन 15634/15633, गुवाहाटी-बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस भी 26 अप्रैल से गुवाहाटी से तथा 30 अप्रैल से बीकानेर से इलेक्ट्रिक इंजन के साथ चलना शुरू हो जाएगी। इन ट्रेनों को शुरू से अंत तक इलेक्ट्रिक इंजन के साथ चलाने से मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों पर इंजन बदलने में लगने वाले समय में कमी आएगी तथा यात्रियों की यात्रा आसान हो जाएगी।
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी 22-23 अप्रैल को सऊदी अरब के दौरे पर
चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में रिकॉर्ड तोड़ आवेदन! आज है अंतिम तिथि, अब तक 21.61 लाख से ज्यादा ने किया अप्लाई
दामाद की 'पत्नी' बन गई सास, पुलिस ने दिया हाथों में हाथ और अब दोनों बसाएंगे अपना घर..
IPL 2025: 18 साल के इतिहास में आरसीबी ने बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड, छोड़ दिया इस टीम को....
बच्चेदानी की सर्जरी के लिए जैसे ही डाॅक्टर्स ने पेट खोला, डर के मारे सहम गए,. तुरंत पुलिस बुला ली▫ ⑅