जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों की जीवन रेखा कहे जाने वाले बीसलपुर बांध को लेकर शुक्रवार देर रात अच्छी खबर आई है। लगातार पानी की आवक के चलते बांध का गेज शुक्रवार रात 11.30 बजे तक 314.42 आरएल मीटर पर पहुंच गया। ऐसे में अब बांध में 1.08 आरएल मीटर पानी आने पर ही गेट खोले जाएंगे। इधर बांध प्रशासन भी गेट खोलने से पहले तैयारियों को लेकर सतर्क हो गया है।
बता दें कि बीसलपुर बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बांध में हर दिन तेज गति से पानी की आवक हो रही है। शुक्रवार की बात करें तो एक ही दिन में 10 सेमी पानी आया। शुक्रवार सुबह बांध का गेज 314.32 आरएल मीटर था, जबकि देर रात 11.30 बजे तक बांध का गेज 314.42 आरएल मीटर को छू गया। इधर त्रिवेणी भी 2.90 मीटर गेज के साथ बह रही है।
बांध अस्सी प्रतिशत से ज़्यादा भरा है
बांध इस समय अपनी कुल भराव क्षमता के अस्सी प्रतिशत से ज़्यादा भर चुका है। इधर, शुक्रवार और शनिवार को राजस्थान के कई ज़िलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसका असर बीसलपुर बांध पर भी पड़ेगा। जैसे ही इलाके में हल्की बारिश होगी, बांध के भर जाने की उम्मीदें बढ़ जाएँगी। शुक्रवार देर रात तक बांध में 80.58 प्रतिशत पानी था।
अब तक सात बार खोले जा चुके हैं बांध के गेट
बीसलपुर बांध अब तक सात बार लबालब भर चुका है और सातों बार बांध के गेट खोले गए हैं। अगस्त में छह बार और सितंबर में एक बार बांध के गेट खोले गए हैं। लेकिन इस बार अच्छी बारिश के चलते जुलाई के पहले पखवाड़े में ही बांध में काफ़ी पानी आ गया है। त्रिवेणी भी आठ मीटर से ज़्यादा गेज पर बह रही है। इस बार जुलाई में बांध के गेट खुलने की पूरी संभावना है।
You may also like
जंगल में संबंध बना रहा था कपल तभी पहुंच गए गांववाले, गर्लफ्रेंड ने जोड़े हाथ, बॉयफ्रेंड धमकी देते हुए बोला- वीडियो मत बनाना, नहीं तो…
पोस्ट ऑफिस में है आपका अकाउंट, तो कल नहीं कर पाएंगे कोई भी काम, जानें क्या है कारण
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे ने फर्जी कंपनियों के जरिए 16.7 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की, ईडी का अदालत में दावा
MP: आदिवासी युवकों की थाने में बेरहमी से पिटाई, फिर गुप्तांगों में मिर्ची भरने के आरोप, DIG ने दिए जांच के आदेश
राजस्थान: इन यंग IAS ऑफिसर को सरकार ने दी पोस्टिंग, जानिए शुरुआती कामकाज, कहां करेंगे ये अफसर