धौलपुर न्यूज़ डेस्क, बरसात के दिनों में शहर के बड़े नालों का पानी रेलवे लाइन की दूसरी तरफ नहीं निकलने से गंदा पानी बैक मारने से यहां स्टेशन रोड स्थित आसपास की कॉलोनियों में भर गया। पानी निकासी नहीं होने की मुख्य वजह रेलवे का नाला निर्माण नहीं होना रहा। पुराने नाले की तरफ जा रहे पानी के बहाव को ठेकेदार की ओर से मिट्टी डालकर रोक दिया गया था।शहर में हाहाकार मचने पर जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने स्वयं रेलवे नाले का जायजा लिया और मिट्टी को हटवा कर निकासी शुरू कराई लेकिन बाद में वापस रास्ते को बंद करने से पानी रुक गया। बरसात थमने के बाद भी स्थिति में खास सुधार नहीं हुआ है। नाला निर्माण की गति कछुआ चाल की रफ्तार से चल रही है, फिलहाल नाले से पानी निकासी की उम्मीद संभव नहीं लग रही है।
दो बड़े नालों का जाता है पानी
शहर के दो बड़े नालों का गंदा पानी खलती से होकर रेलवे के पुराने नाले की तरफ जाता है। बता दें कि जगह चौराहे से कोर्ट कैम्पस में होकर एक बड़ा नाला निकल रहा है। इसमें एक बड़े हिस्से का पानी आता है जो स्टेशन रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला के पीछे से खलती की तरफ जाता है। इसी तरह दूसरा नाला गडरपुरा मोहल्ला की तरफ से आता है जो बाग भवा साहब वाडे के पीछे की तरफ से होकर खलती में जाकर मिलता है। दोनों नालों का पानी यहां से रेलवे नाले की तरफ जाता है लेकिन निर्माण कार्य के चलते निकासी बंद होने से खलती में जलभराव हो रहा है।
ट्रेक क्रॉस करके बन रहा है नाला
बता दें कि रेलवे की ओर से आगरा-ग्वालियर रेलवे लाइन को क्रॉस यहां पर नया नाला बनाया जा रहा है। क्रक्रीट से बन रहा नाला अभी अधूरा पड़ा है, लोहे डाले जालों में अभी तक कंक्रीट नहीं भरी गई है और न ही नाले की छत बनकर तैयार हुई है। यह नाला गंगापुरसिटी की बिछ रही नई रेलवे लाइन को भी क्रॉस करेगा।
You may also like
Ajmer बाइक को टक्कर मारने के बाद चलती बस छोड़कर भागा ड्राइवर, बाल-बाल बचे लोग
एक स्वस्थ व्यक्ति में आवश्यक पोषक तत्वों की मात्रा जाने
कनाडा हिंदू मंदिर हिंसा: कौन हैं निलंबित पुलिस अधिकारी और गिरफ़्तार हुए तीन लोग?
देश भर में 7,700 से अधिक स्पेशल ट्रेनों को चला रहा भारतीय रेल : दिलीप कुमार
आदिवासियों का खून चूसकर झामुमो, कांग्रेस, राजद नेताओं ने अकूत संपत्ति बनाई : राजनाथ