Next Story
Newszop

राजस्थान के कच्चे मकान में ल:LPG सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, दूर-दूर तक उठे धुएं के गुब्बार से सहम गया गांव

Send Push

राजस्थान की राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बस्सी थाना इलाके के बैनाड़ा मोड़ के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास बने कच्चे मकान में सिलेंडर फट गया। सिलेंडर का धमाका इतना तेज था कि मकान में भीषण आग लग गई। इस आग से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। सिलेंडर फटने के दौरान हुए जोरदार धमाके से अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि दूर-दूर तक धुआं दिखाई दे रहा था।

मौके पर पहुंचीं दमकल की 3 गाड़ियां
तेजी से उठती लपटों के बीच गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही बस्सी और जयपुर से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

गैस लीकेज के कारण हादसा
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह धमाका गैस लीकेज के कारण होने की संभावना है। घटनास्थल पर सबकुछ राख में बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है। बहरहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Loving Newspoint? Download the app now