धौलपुर शहर को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर परिषद का अभियान जारी है। शुक्रवार को परिषद की टीम ने जेसीबी मशीनों और पुलिस बल के साथ गांधी पार्क क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान अस्थाई दुकानें, ठेले और अवैध निर्माण हटाए गए। कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन की सख्ती के चलते उन्हें पीछे हटना पड़ा। नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि यह अभियान चरणबद्ध तरीके से अन्य क्षेत्रों में भी जारी रहेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे साफ-सफाई रखें और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें।
बिना भेदभाव के सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है
पिछले 20 दिनों से नगर परिषद और जिला प्रशासन की ओर से पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला प्रशासन लगातार स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।
कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि प्रशासन ने लोगों को अतिक्रमण के बारे में पहले ही सूचित कर दिया है। शहर में कोई कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो, अगर उसने अतिक्रमण किया है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी। इसी कड़ी में राजाखेड़ा से कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा और राजाखेड़ा से भाजपा विधानसभा प्रत्याशी रहीं नीरजा अशोक शर्मा के अतिक्रमण को भी ध्वस्त कर दिया गया है।
You may also like
पेट में जाते ही पथर बन जाती हैं ये 5 चीजें, खाने से पहले 100 नहीं, 1000 बार सोच लें! सिर्फ ऑपरेशन है इसका इलाज ☉
न चीरा और न टांका, चश्मे को आप कह सकेंगे टाटा और 5 मिनट में लौट आएगी आंखों की रोशनी..? ☉
भगवान के वरदान से कम नहीं यह सदाबहार का पौधा. जाने अभी ☉
दुनिया में मार्गदर्शन का केन्द्र बिन्दु रही हमारी संस्कृति : मोहन भागवत
मंदसौर में चल रहें महासोमयज्ञ में शामिल हुए मुख्यमंत्री, दी आहुति