डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, सीएमएचओ डा. अलंकार गुप्ता के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की गठित टीम ने सीमलवाड़ा में संचालित राहत क्लिनिक पर छापा मारते हुए क्लिनिक को सीज कर दिया है।यहां अवधिपार दवाएं भी मिली है। टीम में शामिल बीसीएमओ डा. नरेंद्र प्रजापत, चिकित्सा अधिकारी डा. रोहित लबाना, फार्मासिस्ट युवराज सिंह, नर्सिंग ऑफिसर मदनलाल आदि शामिल रहे। सीएमएचओ ने बताया कि सीमलवाड़ा में राहत के नामक क्लिनिक संचालित किया जा रहा था। क्लिनिक का संचालक यूनानी पैथी में डिग्री धारक था। पर, क्लिनिक में एलोपैथी में आमजन का इलाज कर रहा था। यह नियम विरुद्ध है। साथ ही यहां एलोपैथी दवा के साथ कई एक्सपायरी दवा मिली। क्लिनिक का क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया था। इन सभी अनियमितता के चलते राहत क्लिनिक को सीज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
जारी रहेगा अभियान
डा. गुप्ता ने बताया कि भविष्य में भी चिकित्सा विभाग अभियान जारी रखेगा। यदि कोई क्लिनिक में जिस पैथी में डिग्रीधारी है वह उसी पैथी में इलाज कर सकेगा। सीएमएचओ अवैध क्लिनिकों को तत्काल बंद करने की चेतावनी दी है।सीएमएचओ ने सोमवार को चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान पीएचसी सरथुना व पीठ में चिकित्सा अधिकारी के साथ अन्य स्टॉफ अनुपस्थित मिला। मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अलंकार गुप्ता ने बताया कि समस्त चिकित्सा संस्थानों पर चिकित्सा अधिकारी व कार्मिकों को समय पर आने व आमजन को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरथुना व पीठ का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान सरथुना पीएचसी में चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक व फार्मासिट भूपेंद्र सिंह राव दो नवबर व नर्सिंग ऑफिसर मिथुन सिंह तीन नवबर तथा पीठ पीएचसी में डा. जयसिंह चौधरी 29 अक्टूबर से बिना अनुमति से गैर हाजिर मिले। अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। डा. गुप्ता ने बताया कि दोनों पीएचसी पर मिले स्टाफ से विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। परिसर को स्वस्थ सुंदर बनाने के निर्देश दिए।
You may also like
भारत-पाकिस्तान बनेंगे एक टीम! ACA ने किया बड़ा ऐलान, हुआ बड़ा खुलासा
हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए फॉलो करे ये टिप्स, मिलेगा आराम
Womens ODI Rankings: आईसीसी रैंकिंग में हरमनप्रीत कौर को फायदा, स्मृति मंधाना टॉप 4 में बरकरार
4 टीमें जो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में लियाम लिविंगस्टोन को कर सकते है टारगेट
कांग्रेस अब खोखली हो चुकी है; हुड्डा सदमे में हैं, रोज मुख्यमंत्री बनकर सोते थे: किरण चौधरी