जयपुर में शहीद स्मारक पर एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन चल रहा है। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। इस दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हनुमान बेनीवाल कह रहे हैं, "लोकतंत्र में विधायक होते हैं। अगर 10 विधायक होते तो पता नहीं क्या होता। जब मेरे पास तीन विधायक थे, तब भी मैं खुद को संभाल नहीं पाया और जब एक विधायक था, तब भी मैं खुद को संभाल नहीं पाया और अब जब एक भी नहीं है, तब भी मैं खुद को संभाल नहीं पा रहा हूं।"
"बिजली का बिल नहीं भरना पड़ेगा"
हनुमान बेनीवाल ने कहा, "अब कल्पना कीजिए कि अगर मेरे 20, 30, 50, 60, 70 और 80 विधायक आ जाएं तो उस दिन बहुत बड़ा बदलाव आ जाएगा। कागज लेकर आइए और जो भी मांगोगे वो अपने आप हो जाएगा। छोटी-छोटी चीजें अपने आप हल हो जाएंगी। न किसान कर्ज में डूबेंगे, न उन्हें बिजली का बिल भरना पड़ेगा, न टोल देना पड़ेगा, न संघर्ष करना पड़ेगा। और न ही राजस्थान में बेबस बहन-बेटियों की चीखें सुनाई देंगी।" हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कोई गुंडा या अपराधी किसी निर्दोष की जान नहीं लेगा। न ही निर्दोष पर हमला करेगा।
यूजर ने कहा- इसीलिए 30 विधायक नहीं आएंगे
इस पर यूजर @rockygajendra ने लिखा, "ये सब बातें हैं, सरकार चलाने के लिए नियम-कायदे बनाए गए हैं। उससे आगे कोई नहीं जा सकता, चाहे वो कांग्रेस हो, बीजेपी हो या नेताजी की पार्टी। पंजाब में अकालियों ने 4 साल बिजली-पानी फ्री कर दिया था, सरकार दिवालिया होने की हद पर आ गई थी। एक अन्य यूजर @pradhanji007 ने लिखा, "इसलिए 30 विधायक नहीं आएंगे, जनता जानती है कि तब किस लेवल की गुंडागर्दी होगी।" यूजर @Engineerfaltu ने लिखा, बेनीवाल जी की बातों का सार यही है कि वो राजस्थान को बर्बाद कर देंगे।
You may also like
सीएम धामी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की कांवड़ मेले की तैयारियों की समीक्षा
Skin Care Tips : त्वचा की चमक खो गई है? मानसून में अपनाएं ये 100% नेचुरल रूटीन
Health News 2025: ये लक्षण नजर आते ही समझ ले की बढ़ गया हैं आपका डायबिटीज, तुरंत करवाले आप भी जांच
Jokes: पति (पत्नी से)- तुम मुझे जुआ खेलने से नहीं रोक सकती, आखिर युधिष्ठिर भी तो जुआ खेलता था, पत्नी- जी बिल्कुल नहीं रोकूंगी, लेकिन याद रखना कि.. पढ़ें आगे
राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को दि बड़ी राहत! 12 अगस्त तक बड़ाई अंतरिम जमानत की अवधि, जानिए किस बीमारी का सचल रहा इलाज ?