Top News
Next Story
Newszop

Jodhpur 15 नवंबर तक स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम के जिले में आने की संभावना

Send Push
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर मिशन क्लीन सिटी के तहत संभवतया 15 नवंबर तक स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम जोधपुर आएगी। इसकी तैयारी निगम अधिकारियों ने शुरू कर दी है। साथ ही शहर को स्वच्छ और सुंदर दिखाने के लिए प्रयास भी शुरू किए जा रहे हैं। शहर की स्वच्छता के लिए निगम सफाई पर मॉनिटरिंग करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन करने जा रहा है। साथ ही जी-20 में जिस प्रकार से शहर की सूरत बदली थी, उसी तर्ज पर शहर के चौराहों को तैयार किया जाएगा। यह कार्य आगामी 3-4 दिनों में शुरू करने की संभावना है।दरअसल, नगर निगम इस बार अपनी रैंकिंग सुधारने के प्रयास में जुटा हुआ है। पिछली बार से ज्यादा अंक अर्जित करके पहले 100 की रैंकिंग में आने के लिए कई प्रयास कर रहा है। इसमें मुख्य रूप से स्वच्छता पर ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही शहर को सुंदर बनाने के साथ ही नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत भी कार्य किए जा रहे है। इसके चलते सोमवार को निगम उत्तर के एसई भरत टेपण ने एनकेप में आगामी दिनों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक भी ली।

चौराहों को बनाया जाएगा खूबसूरत

टेपण ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम संभवतया 15 नवंबर तक आएगी। इससे पूर्व निगम की पूरा ध्यान स्वच्छता पर है। इसके अलावा जी-20 के दौरान जिस प्रकार से चौराहो का सौंदर्यीकरण किया गया था, उसी तर्ज पर हर चौराहे को सजाया जाएगा। इसके अलावा घर-घर कचरा संग्रहण के कार्य को गति दी जा रही है।

अनुपयोगी सामान को एकत्र करने के लिए तीन सेंटर स्थापित

गत वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में 210वें स्थान पर जगह बनाने वाले जोधपुर शहर की रैंकिंग सुधारने की कवायद नगर निगम उत्तर ने शुरू कर दी है। निगम ने आरआरआर मॉड्यूल यानि रिसायकल, रिड्यूस और रियूज पैटर्न के तहत अनुपयोगी सामान को एकत्र करने के लिए तीन सेंटर स्थापित किए हैं। जहां शहर के लोग अपने घरों की अनुपयोगी वस्तुओं को जमा करवा रहे हैं। सेंटर्स पर आने वाले पुराने कपड़े और पुराने जूतों को जरूरतमंद एवं स्लम एरिया में वितरित करने का निगम ने प्लान तैयार किया है। पुरानी किताबों को पार्कों एवं सामुदायिक भवन में बच्चों के पढ़ने के लिए लाइब्रेरी में भी दी जा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now