फसल वर्ष 2024-25 के दौरान राजस्थान के अफीम काश्तकारों द्वारा उगाई जाने वाली अफीम उपज की खरीद का कार्य 1 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है, जिसमें अफीम गोंद और अफीम डोडा दोनों ही बिना चीरा यानि सीपीएस शामिल हैं। उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुंदले ने बताया कि आजादी के बाद से राजस्थान में अफीम की खेती पर नियंत्रण और अफीम फसल की खरीद का कार्य भारत सरकार द्वारा स्थापित नोडल एजेंसी केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा किया जाता रहा है।
13 हजार 600 काश्तकारों से होगी खरीद
केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा यह कार्य जिला अफीम अधिकारी कार्यालयों, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ के प्रथम, द्वितीय व तृतीय खण्ड, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ प्रथम व द्वितीय के अधीन स्थापित 8 अफीम कृषि मण्डलों के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अफीम फसल खरीद के लिए बारां, भीलवाड़ा, झालावाड़, कोटा जिलों में एक-एक, प्रतापगढ़ जिले में दो तथा चित्तौड़गढ़ जिले में तीन अफीम तौल व खरीद केन्द्र स्थापित किए गए हैं। करीब 28 हजार 500 किसानों से अफीम गोंद की उपज खरीदी जाएगी तथा करीब 13 हजार 600 किसानों से बिना काटे अफीम डोडा (सीपीएस) की उपज खरीदी जाएगी।
5 अप्रैल से अफीम गोंद की खरीद शुरू होगी
चित्तौड़गढ़ प्रथम, द्वितीय, तृतीय ब्लॉक के किसानों से 1 अप्रैल से, प्रतापगढ़ द्वितीय ब्लॉक के किसानों से 2 अप्रैल से, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ प्रथम व झालावाड़ के किसानों से 3 अप्रैल से अफीम गोंद की खरीद शुरू होगी। कोटा संभाग के अंतर्गत रामगंज मंडी तहसील के किसानों से 5 अप्रैल से रामगंज मंडी केंद्र पर तथा अन्य सभी किसानों से 12 अप्रैल से छीपाबड़ौद केंद्र पर अफीम गोंद की खरीद शुरू होगी।
8 अप्रैल से शुरू होगी बिना कटे अफीम डोडा की तुलाई
झालावाड़ में किसानों से बिना कटे अफीम डोडा (सीपीएस) खरीदने का कार्य 8 अप्रैल से, चित्तौड़गढ़ द्वितीय खंड में 11 अप्रैल से, प्रतापगढ़ प्रथम खंड में 12 अप्रैल से, प्रतापगढ़ द्वितीय खंड में 13 अप्रैल से, चित्तौड़गढ़ प्रथम व तृतीय खंड में 15 अप्रैल से तथा भीलवाड़ा में 16 अप्रैल से शुरू होगा। कोटा संभाग के अंतर्गत रामगंजमंडी तहसील के किसानों से बिना कटे अफीम डोडा यानि सीपीएस खरीदने का कार्य 6 अप्रैल से रामगंजमंडी केन्द्र पर तथा अन्य सभी किसानों से 17 अप्रैल से छीपाबड़ौद केन्द्र पर शुरू होगा।
You may also like
Motorola Edge 60 and Edge 60 Pro Certified by TENAA Ahead of Launch: Full Specs and Key Features Revealed
ट्रंप के टैरिफ कहर से डॉलर में भारी गिरावट, रुपया तीन महीने के उच्चतम स्तर पर, भारत को होगा फायदा
शरीर के किस हिस्से में खून नहीं पाया जाता है? क्या आप जानते हैं इन 5 सवालों के जवाब ╻
भारत-बांग्लादेश : पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस से कही यह बड़ी बात
जोहो के श्रीधर वेम्बू ने डीप टेक इनोवेटर्स से कहा, 'अपनी असल टेक्नोलॉजी क्षमता को प्रदर्शित करें'