राजस्थान के सिरोही के शिवगंज कस्बे में कांबेश्वर महादेव मंदिर मार्ग पर काना कोलार के पास सोमवार शाम को जमीन विवाद को लेकर तीन-चार लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर जोधपुर के एक प्रॉपर्टी डीलर की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना में प्रॉपर्टी डीलर के दो साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इनका भगवान महावीर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जमीन विवाद में हत्या
जानकारी के अनुसार जोधपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर जसवंत जैन शिवगंज के आसपास जमीन की खरीद-फरोख्त का काम करता है। जसवंत ने हाल ही में काना कोलार के पास एक जमीन खरीदी थी। यह जमीन विवादित बताई जा रही है। इसका कारण यह है कि इस जमीन के कुछ हिस्से पर एक परिवार के कुछ लोगों का कब्जा बताया जा रहा है। इसी के चलते प्रॉपर्टी डीलर ने दो दिन पहले जमीन का मॉडिफिकेशन करवाया था।
सिर पर किया हमला
सोमवार शाम को प्रॉपर्टी डीलर अपने दो साथियों हनुमान चौधरी और ओमप्रकाश चौधरी के साथ इस जमीन पर बैठा हुआ था। उसी दौरान तीन-चार लोग उनके पास आए और उनसे बातचीत करने लगे। इस दौरान उनके बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते उन्होंने जसवंत जैन के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बीच बचाव करने आए हनुमान चौधरी और ओमप्रकाश चौधरी को भी कुल्हाड़ी से गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक पुष्पेंद्र वर्मा और पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर पहुंची एमओबी और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की गहनता से जांच की और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। उनका कहना है कि हत्या जमीन विवाद को लेकर हुई है। तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। एक आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है।
You may also like
Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों के शोपियां में लगे पोस्टर, 20 लाख का रखा इनाम
Electric Car Price Hike: Nexon और Creta की बादशाहत खत्म करने वाली इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत ₹60,000 बढ़ी
भारत पाकिस्तान संघर्ष: 'परमाणु युद्ध ऐसे ही शुरू नहीं हो जाता'
प्रेमानंद जी महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, यहां देखें वायरल वीडियो
पहलगाम के दहशतगर्दों के पोस्टर जारी, 20 लाख रुपए का इनाम घोषित