जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजधानी जयपुर के दो व्यापारियों को पाकिस्तान, कुवैत और मालदीव जैसे देशों से जान से मारने की धमकियां मिल रही है। व्यापारियों के पास 2 नवंबर से लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। डर के मारे दोनों व्यापारियों ने बजाज नगर पुलिस को रिपोर्ट दी है। व्यापारियों का कहना है कि धमकी देने वालों ने अज्ञात मोबाइल नंबर यानी इंटरनेशनल नंबर से कॉल करके धमकियां दी। उन्होंने कहा कि वे 10 दिन में गोली मार दी जाएगी। साथ में यह भी कहा कि बच सको तो बच लो। पीड़ित व्यापारियों का कहना है कि उनके मोबाइल नंबर पर धमकी भरे मैसेज भी आए हैं। बजाज नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पोस्टर पर लिखे स्लोगन पर मिल रही धमकियां
दरअसल व्यापारियों की ओर से दीपावली के मौके पर जगह जगह पोस्टर लगाए गए थे। इन पोस्टर पर दीपावली की शुभकामनाएं दी गई थी। साथ ही खरीदारी के बारे में भी लिखा गया था। पोस्टर में एक नारा लिखा था 'बटेंगे तो कटेंगे'। इस स्लोगन को लेकर धमकी देने वालों ने आपत्ति जताई और फिर जान से मारने की धमकियां दी जाने लगी। पोस्टर पर रजत परनामी और पंकज गुप्ता के नाम और मोबाइल नंबर लिखे थे। इन्हीं मोबाइल नंबर पर धमकी देने वालों ने सीधे गोली मारने की धमकियां दी है। धमकी मिलने के बाद से व्यापारी डरे हुए हैं।
यूपी के सीएम ने दिया था यह नारा
पिछले दिनों यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। जब हम एक रहेंगे तो नेक रहेंगे और सुरक्षित रहेंगे। बटेंगे तो कटेंगे। हमें समाज, जाति और भाषा के नाम पर बांटने वालों से सावधान रहना होगा। योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद यूपी में भी कई पोस्टर लगे जिन पर 'बटेंगे तो कटेंगे' के स्लोगन लिखे गए। इसी स्लोगन का इस्तेमाल जयपुर के व्यापारियों ने किया तो उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगी।
You may also like
Bundi बिरला ने कहा- जन-मन की आशा के अनुरूप जिले को संवारेंगे
Get the iPhone 15 Plus for Under ₹70,000 – Don't Miss This Festive Offer!
Nagaur मेड़ता रोड में सामुदायिक अस्पताल सिर्फ नाम का, न भवन बना, न स्टाफ
Dungarpur सीमलवाड़ा में अवैध क्लिनिक पर मारा छापा, अवधिपार मिली दवाएं
केजरीवाल ने लोकगायिका शारदा सिन्हा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की