राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने लोकसभा क्षेत्र के रेण रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग की। सांसद महिमा कुमारी ने संत मीरा बाई और बुटाटी धाम को आस्था का केंद्र बताते हुए रेण रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग की। सांसद ने कहा, रेण रेलवे स्टेशन ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यह मेड़ता सिटी के मीराबाई धाम और बुटाटी धाम जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों के निकट स्थित है। यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु और लकवा से पीड़ित मरीज दर्शन और उपचार के लिए आते हैं, लेकिन रेण स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
इन ट्रेनों के ठहराव की मांग
सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने रेल मंत्रालय से 5 ट्रेनों के ठहराव की मांग की। जिसमें जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (19027/28) हिसार-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट (22915/16) रुणिचा एक्सप्रेस (14087/88) भावनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस (19271/72) सालासर एक्सप्रेस (22421/22) के ठहराव की मांग की गई है। उन्होंने कहा है कि इन ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों को सुगम परिवहन सुविधा मिलेगी तथा क्षेत्र की धार्मिक एवं पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
You may also like
'अगले चैत्र नवरात्रि तक बस्तर होगा लाल आतंक से मुक्त', छत्तीसगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान..
महिलाओं को हर महीने 500 रुपये, LPG सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी… दिल्ली में BJP के बड़े चुनावी वादे ⁃⁃
05 अप्रैल, शनिवार को कई सालों बाद बदल रहा है इन राशियों का भाग्य
मार्केट में आया नया Scam, खाते में पैसे डालकर अकाउंट खाली कर रहे ठग, सपने में भी नहीं सोचा होगा ये तरीका ⁃⁃
Jodhpur में रामनवमी शोभायात्रा के संचालन के लिए प्रशासन अलर्ट