सीकर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला स्तरीय संगठन की वर्ष की प्रथम बैठक एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। यह आयोजन संगठन के जिला कार्यालय श्री गोपाल फोगावट स्मृति प्रन्यास भवन में आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिला सम्मेलन की समीक्षा की गई तथा महिला विचार गोष्ठी एवं आगामी कार्यों पर चर्चा की गई। संघ के प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सम्पत सिंह ने जिला सम्मेलन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं की लगन ने शिक्षकों को अनुशासित किया है।
यही कारण है कि वर्ष 2001 में आयोजित जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में संख्या 17 से बढ़कर इस सम्मेलन में 1700 हो गई। बैठक में जिला अध्यक्ष हमीर सिंह एवं जिला मंत्री कल्याण सिंह ने आगामी कार्यक्रमों के संबंध में अपनी योजनाएं बताई तथा 17 नवंबर को आयोजित होने वाली महिला विचार गोष्ठी की कार्ययोजना तैयार कर जिम्मेदारी तय की। साथ ही उप शाखाओं पर बैठक के आयोजन की तिथि एवं स्थान तय किया गया। कार्यक्रम का संचालन सनत कुमार शर्मा ने किया। बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर यूनियन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
You may also like
Banswara छाजा में बाइक सवार ने वृद्ध महिला को मारी टक्कर , मौत
अब बड़े शहरों के साथ कस्बों और ग्रामीण इलाकों में भी मिलेगी डायलिसिस की सुविधा, मरीजों को राहत
Dausa बांदीकुई के कोलाना गांव के खेतों में लगी आग
Bharatpur बिहारी जी मं दिर में अन्नकूट प्रसादी की तैयारियां शुरू
सिंगर दिलजीत के Jaipur कॉन्सर्ट में 50 से ज्यादा लोगों के मोबाइल चोरी, सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई गुहार