राजस्थान में परिसीमन का काम सरकार की ओर से कराया जा रहा है। इस पर राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट के गढ़ टोंक में स्वायत्त शासन विभाग ने 6 ग्राम पंचायतों को नगर परिषद में जोड़ने के आदेश जारी कर टोंक नगर परिषद का विस्तार कर दिया है। शहर के वार्डों के परिसीमन का काम शुरू हो गया है। हालांकि सचिन पायलट ने खुद इसका विरोध किया है। नए जोड़े गए गांवों को भी जल्द ही वार्ड बनाकर टोंक नगर परिषद में जोड़ा जाएगा। 6 पंचायतों को वार्डों में जोड़ने को लेकर टोंक में राजनीति भी तेज हो गई है। एक ओर जहां टोंक विधायक सचिन पायलट ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पंचायत समिति टोंक के गांवों को पंचायत समिति के अधीन रखने की मांग की है। कांग्रेस नेता जहां आंदोलन की रणनीति बनाने में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर टोंक जिला प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने परिसीमन को विस्तार और विकास का प्रतीक बताया है।
लोगों ने कहा कि पहले जोड़े गए वार्ड विकास को तरस रहे हैं
6 पंचायतों को वार्डों में जोड़ने के निर्णय पर लोगों का कहना है कि पहले जोड़े गए वार्ड आज भी विकास को तरस रहे हैं। ऐसे में अब 10 किलोमीटर दूर के गांव को जोड़ा जा रहा है। इसका विकास कैसे होगा, यह पता नहीं है।
कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का निर्णय
टोंक विधायक एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट भी इस मामले में उतर आए हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर इन कृषि आधारित राजस्व गांवों को टोंक पंचायत समिति के अधीन रखने की मांग की है। वहीं, कुछ जनप्रतिनिधियों ने स्वायत्त शासन विभाग की इस अधिसूचना के विरोध में कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है और अर्जी दाखिल की है।
ये 6 गांव जोड़े जाएंगे
राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक ने 6 ग्राम पंचायतों वाले टोंक के राजस्व गांवों को नगर परिषद में जोड़ने की अधिसूचना जारी की थी। 6 ग्राम पंचायतों के गांवों को नगर परिषद में जोड़कर उनका विस्तार किया जाना है। वे गांव हैं पालड़ा, डारडा हिन्द, सोनवा, चंदलाई, बम्बोर तथा सोरण ग्राम पंचायत के कई गांव, जिनके टोंक नगर परिषद में शामिल होने की अधिसूचना जारी होने के बाद 60 वार्ड वाली नगर परिषद का परिसीमन कर वार्डों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
You may also like
सुबह-सुबह रोजाना करें शिव चालीसा पाठ, जीवन में होते हैं ये 7 बड़े लाभ
दिल्ली में बदलता मौसम: फरवरी में गर्मी का अहसास, जानिए अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम ╻
FASTag New Rule:जानिए कैसे बच सकते हैं अतिरिक्त चार्ज से ╻
Video: महिला की जेब में फटा मोबाइल, सुपरमार्केट में मची अफरा-तफरी ╻
पुरुषों की कमजोरी दूर करने के तीन सबसे आसान उपाय