Top News
Next Story
Newszop

Jhunjhunu बिसाऊ में दुकानदार नहीं ले रहे 10 रुपए के सिक्के, ग्राहक परेशान

Send Push

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, बिसाऊ कस्बे में अधिकतर दुकानदार दस रुपए का सिक्का लेने से मना कर रहे हैं। इससे लोग परेशान हैं।कई बार दस रुपए का सिक्का नहीं लेने पर दुकान, थड़ी, ठेले पर ग्राहक और दुकानदार के बीच बहस हो जाती है। जबकि दस रुपए के सिक्के पर किसी तरह की कोई रोक नहीं है। कई शहर कस्बों में इसे आसानी से स्वीकार किया भी जा रहा है। दरअसल बिसाऊ में 10 के सिक्के पर अघोषित पाबंदी सी लगा रखी है। व्यापारी, ऑटो वाले, ठेले वाले कोई भी 10 रुपए का सिक्का स्वीकार नहीं करता। इनके पास मना करने की कोई पुता वजह भी नहीं है। सिर्फ दूसरों को देखकर ही खुद भी दस रुपए का सिक्का लेने से मना कर देते हैं। पूछने पर जवाब मिलता है कि हमसे भी दस रुपए का सिक्का कोई नहीं लेता।

एक भी मामला दर्ज नहीं

शहर में करीब सात साल से 10 रुपए के सिक्कों का लेनदेन बंद है। हालांकि प्रशासन के पास इस मामले में अभीर तक एक भी शिकायत नहीं पहुंची है। पुलिस में भी 10 का सिक्के नहीं लेने को लेकर कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।

इनकार नहीं कर सकते

रिजर्व बैंक ने कभी भी 10 रुपए के सिक्के बंद नहीं किए। कोई कारोबारी इसे लेने से इंकार करता है और उसकी शिकायत होती है तो यह राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान माना जाएगा। पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।

Loving Newspoint? Download the app now