Next Story
Newszop

जोधपुर में दर्दनाक हादसा! ड्राइवर की आंख लगते ही डिवाइडर इ जा भिड़ा ट्रेलर, सरियों के बीच फंसे चालक और खलासी की मौके पर मौत

Send Push

राजस्थान के जोधपुर जिले में बालेसर थानान्तर्गत जियाबेरी गांव में भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे पर चालक को झपकी आना जानलेवा साबित हुआ। एक ट्रेलर डिवाइडर से टकरा गया और उसमें लदे लोहे के सरिए और लोहे के पाइप केबिन को तोड़ते हुए अंदर घुस गए और चालक व खलासी की मौत हो गई।पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोहे के सरिए और लोहे के पाइप से लदा एक ट्रेलर हरियाणा से अहमदाबाद की ओर जा रहा था। शनिवार सुबह वह भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे पर जियाबेरी गांव के पास पहुंचा। तभी चालक प्रिंस को झपकी आ गई। इससे लोहे से लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया।

जोधपुर में दर्दनाक हादसा: ड्राइवर

इससे ट्रेलर की बॉडी में लदे लोहे के सरिए और पाइप केबिन को तोड़ते हुए अंदर घुस गए। चालक प्रिंस व खलासी जसकरण केबिन में लोहे के सरिए और लोहे के पाइप के बीच फंस गए। इससे चालक पंजाब के संगरूर के लिलोवाड़ा निवासी प्रिंस (35) और हेल्पर उत्तर प्रदेश के खीरी निवासी जसकरण की मौके पर ही मौत हो गई।

काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया

हादसे की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। थाने से हेड कांस्टेबल भरत सिंह चारण, राजेंद्र सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने केबिन में फंसे चालक व क्लीनर को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बाद में उन्हें एमडीएम अस्पताल भेजा गया।

Loving Newspoint? Download the app now