Top News
Next Story
Newszop

Jaipur वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में जुटेगा मुस्लिम समाज

Send Push

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर जॉइंट कमेटी तहफ्फुज ए औकाफ राजस्थान ने वक्फ संशोधन बिल के विरोध का ऐलान किया है। वक्फ संशोधन बिल के विरोध में 10 नवंबर को जयपुर के एमडी रोड़ पर 'तहफ्फुजे औकाफ कॉन्फ्रेंस' का आयोजन किया जाएगा । इसी सिलसिले में जॉइंट कमेटी तहफ्फुज ए ओकाफ राजस्थान की ओर से प्रेसवार्ता की गई। जॉइंट कमेटी तहफ्फुज ए औकाफ राजस्थान के कनवीनर मोहम्मद नाजिमुद्दीन ने कहा कि पहले से ही वक्फ अधिनियम 1995 बना हुआ है और संशोधित भी है । इसमें वक्फ जायदादों के प्रबन्धन, संरक्षण और संचालन के उचित प्रावधान हैं , लेकिन उसके बाद भी केंद्र सरकार उनमें छेड़छाड़ कर वक्फ बोर्ड की हैसियत को कमजोर करने का प्रयास कर रही है ।


उन्होंने कहा कि देशभर में संशोधित कर लाए जाने वाले बिल का विरोध हो रहा है, यदि जबरन यह संशोधन किया गया तो मुस्लिम समाज सड़कों पर उतर कर संवैधानिक रूप से अपना विरोध जताएगा। इसके विरोध के लिए जयपुर में 'तहफ्फुजे औकाफ कॉन्फ्रेंस' का आयोजन किया जा रहा है ।वहीं जमीयत उलेमा ए हिंद के हाफिज मंजूर अली ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल के विरोध में जागरूकता के लिए जयपुर के एमडी रोड़ पर 10 नवंबर को 'तहफ्फुजे औकाफ कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है । इसमें जेपीसी के सदस्य, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधियों के साथ ही कई अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। जो जयपुर आकर वक्फ संशोधन बिल के विरोध में अपनी बात रखकर लोगों को जागरूक करेंगे।

Loving Newspoint? Download the app now