दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर रखरखाव कार्य के चलते आने वाले दिनों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, स्टेशन पर नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल लगाने के चलते नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस दौरान कई ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है। इनमें सबसे खास बात यह है कि जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर एक्सप्रेस 21 जुलाई से 28 जुलाई तक रद्द रहेगी। यह ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला से भी नहीं चलेगी।
इन ट्रेनों के रूट बदले गए
ट्रेन संख्या 12414 जम्मू तवी-अजमेर: 23 से 27 जुलाई तक यह ट्रेन दिल्ली, दिल्ली किशनगंज, दया बस्ती, पटेल नगर होते हुए चलेगी।
ट्रेन संख्या 14312 भुज-बरेली: 25 जुलाई को यह ट्रेन पटेल नगर, दया बस्ती, दिल्ली किशनगंज, दिल्ली होते हुए चलेगी।
ट्रेन नंबर 14321 बरेली-न्यू भुज: 27 और 28 जुलाई को दिल्ली, दिल्ली किशनगंज, दया बस्ती, पटेल नगर होते हुए चलेगी।
ट्रेन नंबर 14322 भुज-बरेली: 26 और 27 जुलाई को वाया पटेल नगर, दया बस्ती, दिल्ली किशनगंज, दिल्ली चलेगी।
ट्रेन संख्या 14661 बाडमेर-जम्मूतवी: 21 से 28 जुलाई तक वाया पटेल नगर, दया बस्ती, दिल्ली किशनगंज, दिल्ली चलेगी।
ट्रेन संख्या 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर: 26 व 27 जुलाई को वाया दिल्ली, दिल्ली किशनगंज, दया बस्ती, पटेल नगर चलेगी।
ट्रेन नंबर 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर: 27 जुलाई को दिल्ली, दिल्ली किशनगंज, दया बस्ती, पटेल नगर होते हुए चलेगी.
ट्रेन संख्या 20488 दिल्ली-बाड़मेर: 22 जुलाई को दिल्ली, दिल्ली किशनगंज, दया बस्ती, पटेल नगर होते हुए चलेगी।
You may also like
शाहिद अफरीदी तुम्हें शर्म आनी चाहिए! भारत के खिलाफ निकाली विक्ट्री परेड, अब पैसों के लिए गिड़गिड़ा रहे!
कौन हैं इकबाल महमूद? कांवड़ यात्रा में गुंडे-मवालियों की संख्या बताई ज्यादा, CM योगी से की ये मांग
आधुनिक जन शहर के निर्माण पर जोर दे रहा चीन
कावड़ यात्रा के पहले दर्दनाक हादसा, जल भरने के दौरान नदी में डूब गए 2 मासूम, बचाने वाला शख्स भी डूबने लगा
मतदाता सूची परीक्षण पर बोले सम्राट चौधरी, 'विपक्ष सिर्फ नाटक कर रहा है'