राजधानी में आंधी-बारिश का दौर अब थम गया है। अगले तीन दिन भीषण गर्मी का अलर्ट है। सोमवार को दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई, लेकिन रात का तापमान 24 घंटे में 4 डिग्री बढ़कर 25.8 पर पहुंच गया। अधिकतम तापमान 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद 37.6 डिग्री दर्ज किया गया। दिनभर तेज धूप खिली रही, लेकिन गर्म हवा से राहत रही।
अगले तीन-चार दिन भीषण गर्मी का अलर्ट है और इस दौरान लू भी चलेगी। 18 अप्रैल तक पारा 43 डिग्री तक पहुंच सकता है। प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में सोमवार को तापमान में मामूली बढ़ोतरी के साथ लू चलने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार गर्म हवा का असर अब पूर्वी जिलों की तरफ बढ़ेगा और तीन-चार दिन लू का यलो अलर्ट रहेगा। सबसे ज्यादा असर जयपुर और भरतपुर संभाग पर पड़ेगा। 17-18 अप्रैल तक राहत की उम्मीद नहीं है।
You may also like
पेट में जाते ही पथर बन जाती हैं ये 5 चीजें, खाने से पहले 100 नहीं, 1000 बार सोच लें! सिर्फ ऑपरेशन है इसका इलाज ☉
न चीरा और न टांका, चश्मे को आप कह सकेंगे टाटा और 5 मिनट में लौट आएगी आंखों की रोशनी..? ☉
भगवान के वरदान से कम नहीं यह सदाबहार का पौधा. जाने अभी ☉
दुनिया में मार्गदर्शन का केन्द्र बिन्दु रही हमारी संस्कृति : मोहन भागवत
मंदसौर में चल रहें महासोमयज्ञ में शामिल हुए मुख्यमंत्री, दी आहुति