रामनवमी पर्व के अवसर पर कल जयपुर में निकाली जाने वाली श्रीराम की शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने यातायात दिशा-निर्देश जारी किए हैं। शोभायात्रा खाना होटल सूरजपोल गेट से शुरू होकर सूरजपोल बाजार, रामगंज चौपड़, बड़ी चौपड़, चौड़ा रास्ता, न्यू गेट, त्रिपोलिया बाजार, बापू बाजार होते हुए चांदपोल स्थित श्रीरामचंद्रजी के मंदिर पहुंचेगी। यात्रा मार्ग पर यातायात की विशेष व्यवस्था रहेगी। यात्रा मार्ग पर प्रमुख प्रतिबंध एवं परिवर्तन इस प्रकार रहेंगे।
शोभायात्रा के दौरान यात्रा मार्ग से जुड़े पूर्वी एवं समानांतर मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। खाना होटल से सूरजपोल गेट की ओर किसी भी प्रकार का वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा। गलता गेट चौरा से रामगंज चौपड़ की ओर जाने वाले सामान्य यातायात को अब दिल्ली रोड की ओर डायवर्ट किया गया है। घाटगेट बाजार एवं चार दरवाजा से रामगंज चौपड़ की ओर जाने वाले यातायात को अब घाटगेट चौरा से गुड्डा मोड़, मिर्धा चौरा की ओर डायवर्ट किया गया है। सांगानेरी गेट एवं रामगंज मोड़ से आने वाले यातायात को एम.आई. रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। बापू बाजार से न्यू गेट की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। न्यू गेट से रामनिवास बाग चौरा की ओर यातायात की अनुमति नहीं होगी।
त्रिपोलिया गेट से छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़ की ओर भी यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। अंबावास गेट से छोटी चौपड़ की ओर जाने वाले वाहनों को सांगानेरी गेट और छोटी चौपड़ सर्किल से छोटी चौपड़ की ओर किसी भी तरह का यातायात नहीं लेने दिया जाएगा। छोटी चौपड़ से सुभाष चौक और सुभाष चौक सर्किल की ओर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। एंबुलेंस और आवश्यक सेवाओं को केवल वैकल्पिक मार्गों से ही जाने की अनुमति होगी।
You may also like
दिल्ली में बड़ा हादसा, वॉटर पार्क में झूला टूटने से लड़की की मौत, 15 सेकेंड में तबाह हो गई जिंदगी
नोएडा में दो महिलाओं से 11300000 रुपये की ठगी, निवेश-पजेशन का हवाला, जानिए पूरा मामला
Indore News: फॉर्म हाउस पर बना क्राइम सीन, पानी भरते शख्स की गोली लगने से गई जान, मालिक और बेटा फरार
जितनी उम्र उतने मेथी दाने इस तरह ख़त्म हो जायेंगे 18 रोग इतने फायदे सोचेंगे भी नही | मेथी के फायदे• ⁃⁃
चीन पर नजर, भारत ने श्रीलंका के साथ की बड़ी एनर्जी डील,समझिए मायने