अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के 23820 पदों के लिए स्वायत्त शासन विभाग की ओर से निकाली गई सीधी प्रक्रिया जारी है। इसके लिए 6 नवम्बर लास्ट डेट थी, जिसे अब बढ़ाकर 20 नवम्बर कर दिया है। अजमेर संभाग के 13 निकायों के लिए डीएलबी ने 1445 सफाई कर्मचारियों के पदों के लिए आवेदन मांगे है।निकाय अजमेर के लिए 470 पद, ब्यावर में 177, किशनगढ़ 81, केकड़ी 74, पुष्कर 68, सरवाड़ 47, बिजयनगर 70, टोंक 248, पद निवाई 33, मालपुरा 96, देवली 17, टोडारायसिंह 49 व उनियारा के लिए 15 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।बता दें कि डीएलबी की ओर से निकाली गई भर्ती में अजमेर नगर निगम में इस बार कांग्रेस सरकार के शासन काल में निकाली गई भर्ती में से 180 पद कम कर दिए। करीब दस माह पूर्व निकाली भर्ती में अजमेर नगर निगम के लिए 650 पदों पर आवेदन मांगे गए थे। लेकिन इस बार निकाली गई भर्ती में अजमेर को 470 पद ही मिले हैं।
यह भी ध्यान देना जरूरी
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया रहेगी। आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू हुई जो 6 नवंबर तक रात 11.59 बजे तक चलेगी।
पहली बार सरकार ने आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जनाधार अपडेशन मांगा है।
आवेदन के बाद 11 से 25 नवंबर तक अभ्यर्थी यदि किसी आवेदन में त्रुटी सही करना चाहेंगे तो उन्हें मौका दिया जाएगा।
1 जनवरी 2025 को अभ्यर्थी की आयु 18 साल से कम व 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
सफाई कर्मचारी के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं की गई है। केवल राजस्थान के मूल निवासी ही आवेदन कर सकेंगे।
सीवरेज, सड़क, सार्वजनिक स्थानों पर सफाई का एक साल का अनुभव मांगा गया है।
अनुभव प्रमाण पत्र इस बार निकायों के अधिकारी के अलावा यदि कोई निजी संस्थान की ओर से जारी किए गए अनुभव प्रमाण पत्र को लगाता है उसे निकायों के आयुक्त, उपायुक्त सत्यापित करने के बाद जारी करेंगे।
यदि अभ्यर्थी अपना ओटीपी रजिस्ट्रेशन आधार कार्ड, जनाधार कार्ड से न करके एसएसओ आईडी से करता है तो साथ में सैकंडरी की अंकतालिका के साथ एक पहचान पत्र का दस्तावेज अपलोड करना होगा।
डीएलबी की ओर से सभी सूचनाएं मेल आईडी पर ही भेजी जाएगी। इसी कारण मेल आईडी एक ही रखने के निर्देश दिए हैं।
आवेदन ई मित्र या ई कियोस्क के जरिए जारी किए जा सकेंगे।
विभाग के ऑनलाइन आवेदन पोर्टल http://Isg.urban.rajasthan. gov.in या एसएसओ पार्टल से लॉगइन कर सकेंगे।
एसएसओ पोर्टल http://sso. rajasthan.gov.in वन टाइप ओटीपी के जरिए ही आवेदन किया जा सकेगा। इसमें फोटो एक माह पुरानी नहीं लगाई जा सकेगी।
अभ्यर्थी 185 निकायों में से केवल एक निकाय के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
सामान्य अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 600 रुपए, आरक्षित व दिव्यांगजन वर्ग के लिए 400- 400 रुपए शुल्क देना होगा।
पूर्व में जिन अभ्यर्थियों ने वन टाइम शुल्क जमा करवा दिया है उन्हें शुल्क जमा नहीं करवाना होगा।
अनुभव का प्रमाण पत्र डीएलबी ने अपने पोर्टल पर अपलोड किया है।
You may also like
ऑफिस हो या पार्टी, इन Ladies Chikankari Suit में हर जगह रहेगा आपका जलवा, डिस्काउंट भी भर-भरकर मिलेगा
J&K: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
शारदा सिन्हा का जाना, बिहार के लिए बहुत बड़ी क्षति : लालू प्रसाद यादव
पोंटिंग ने की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के विजेता, टॉप स्कोरर और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज पर भविष्यवाणी
बाइक सवारों ने ड्राइवर को लहूलुहान किया, दरोगा ने एंबुलेंस चलाकर बचाई गर्भवती की जान