मुस्लिम (मेव) वोटों को अपनी तरफ करने के लिए भाजपा ने अल्पसंख्यक मोर्चा को कमान सौंपी है। मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खां मेवाती को इस बार पार्टी ने स्टार प्रचार भी बनाया है। मेवाती लगातार मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ मुस्लिम वोटर्स के बीच जाकर भाजपा के पक्ष में माहौल बना रहे हैं। इस सीट पर मेव वोटर्स की संख्या करीब 90 हजार है।
कांग्रेस के बड़े नेता डटे, जूली ने कहा -हार के डर से भाजपा में खलबली : कांग्रेस के बड़े नेताओं ने यहां कमान संभाल रखी है। राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के अलावा सांसद संजना जाटव, विधायक रोहित बोहरा, ललित यादव, दीपचंद खैरिया, जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा सहित कई नेता लगातार यहां डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं। आने वाले दिनों में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित कई नेता आएंगे। नेता प्रतिपक्ष ने सोमवार को यहां जनसंपर्क किया और भाजपा पर जुबानी हमला बोला।
उन्होंने कहा कि उप चुनाव में सातों सीटों पर सामने दिख रही हार से भाजपा में ऊपर से नीचे तक खलबली मची हुई है। जूली ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया कि हार के डर से मुख्यमंत्री की नींद उड़ी हुई है और भाजपा सत्ता का दुरुपयोग, जाति -धर्म के नाम पर बंटवारे की कोशिश कर चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन जनता ठान चुकी है कि उप चुनाव में सातों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को हराना और कांग्रेस को विजयी बनाना है।
You may also like
05 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
आपात स्थितियों से निपटने को भीष्म क्यूब की तैनाती
सुरक्षित महाकुम्भ : रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे एफआर कैमरे
गाजियाबाद में हुए लाठीचार्ज का विरोध, न्यायिक कार्य से विरत रहे वकील
रोगी का विश्वास ही चिकित्सक की सफलता का मानक: डॉ. माहेश्वरी