भाजपा सूफी संवाद अभियान के राष्ट्रीय सह प्रभारी सैयद अफशान चिश्ती ने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय कांग्रेस पार्टी के लिए सिर्फ वोट बैंक है। वक्फ संशोधन विधेयक पर लोकसभा में वोटिंग के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अनुपस्थिति पर उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस को मुस्लिम वोटों की जरूरत होती है तो उन्हें मुसलमान याद आते हैं, लेकिन जब महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम करने का समय आता है तो कांग्रेस पार्टी के नेता गायब हो जाते हैं।
"वोटिंग के समय मुसलमानों को याद किया जाता है"
अफशान चिश्ती ने कहा कि हम सालों से यह कहते आ रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी मुस्लिम समुदाय को सिर्फ वोट बैंक समझती है। जब उन्हें वोटों की जरूरत होती है तो उन्हें मुस्लिम समुदाय याद आता है। लेकिन जब कोई महत्वपूर्ण विधेयक पारित हो रहा होता है तो कांग्रेस पार्टी के नेता गायब हो जाते हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के असंवेदनशील और अगंभीर रवैये पर भी सवाल उठाया।
"राहुल और प्रियंका कभी सक्रिय तो कभी निष्क्रिय"
चिश्ती ने कहा कि कांग्रेस के नेता, खास तौर पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कभी सक्रिय तो कभी निष्क्रिय रहते हैं। ये लोग कभी सक्रिय होते हैं और जब उनका मन नहीं करता तो अपना काम करते नहीं दिखते। राहुल गांधी को पार्ट टाइम नेता बताते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को संसद में महत्वपूर्ण बिल पर अपनी बात रखनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उनका मानना था कि राहुल गांधी को मुस्लिम समाज के मुद्दे पर अपनी राय रखनी चाहिए थी, लेकिन वे चुप रहे।
"मुस्लिम समाज का कोई वास्तविक महत्व नहीं है"
उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज का कांग्रेस पार्टी के लिए कोई वास्तविक महत्व नहीं है, वे सिर्फ वोट बैंक हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बताना चाहिए कि जब मुस्लिम समुदाय के पक्ष में एक महत्वपूर्ण बिल पारित किया जा रहा था, तब वे संसद से गायब क्यों थे? चिश्ती ने यह भी सवाल उठाया कि जब कांग्रेस पार्टी को इस बिल को पारित करने में समर्थन देने का समय था, तब प्रियंका गांधी संसद में क्यों मौजूद नहीं थीं?
अलसो
"बीजेपी सरकार में मुस्लिम समुदाय का विकास हो रहा है" चिश्ती ने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि उन्हें देखना चाहिए कि कौन उनके लिए काम कर रहा है और कौन नहीं। आज मुस्लिम समुदाय को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मैं सभी से कहना चाहता हूं कि आप देखें कि कौन आपके लिए बेहतर काम कर रहा है और उसे वोट दें। मुस्लिम समुदाय को यह समझना चाहिए कि कांग्रेस केवल उनके वोट के लिए काम करती है, उनके वास्तविक अधिकारों और कल्याण के लिए नहीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुस्लिम समुदाय को वास्तविक सम्मान और विकास बीजेपी सरकार में मिल रहा है।
You may also like
जब लोन एक बार डिफॉल्ट हो जाता है तो कितने समय के लिए CIBIL Score खराब रहता है.. लोन लेने वाले को अवश्य जानना चाहिए ⁃⁃
त्रिशक्ति नारी नाविक अभियान 'समुद्र प्रदक्षिणा' 55 दिवसीय यात्रा पर मुंबई से रवाना
बुमराह की वापसी का जोश, लेकिन कोहली ने कर दिया ठंडा, पहली ही गेंद पर उड़ाया छक्का; देखें VIDEO
भारत-पुर्तगाल बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग काे मजबूत करने पर हुए सहमत
संभल हिंसा में सांसद बर्क मंगलवार को एसआईटी के समक्ष दर्ज कराएंगे बयान