जयपुर के नाहरगढ़ रोड पर सोमवार को ड्रंक एंड ड्राइव की घटना के बाद से ही घायलों और मृतकों के परिजन और स्थानीय लोग अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। विधायक बालमुकुंदाचार्य, भाजपा नेता रवि नैयर, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, मृतकों के परिजनों के साथ स्थानीय लोगों के साथ 2 दिन से धरने पर बैठे थे और मृतकों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे। इसके बाद जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ने मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और एक-एक आश्रित को संविदा नौकरी और सरस बूथ देने की घोषणा की, जिसके बाद धरने पर बैठे लोगों से समझौता हुआ और फिर मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया।
ड्रंक एंड ड्राइव में हुई थी यह घटना
आपको बता दें कि नाहरगढ़ रोड पर हुई घटना में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान ने एसयूवी कार से 9 लोगों को कुचल दिया था, जिसमें ममता कंवर, अवधेश पारीक और वीरेंद्र सिंह की मौत हो गई है। वहीं अस्पताल में भर्ती तीन लोगों को छुट्टी मिल गई है और बाकी तीन का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है।नाहरगढ़ ड्रंक एंड ड्राइव मामले में पुलिस ने मृतका ममता कंवर के पति सुरेन्द्र सिंह राठौड़ की ओर से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मंगलवार को एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए। सोमवार को हुई इस घटना के बाद चारदीवारी बाजार में तनाव को देखते हुए सुबह से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया, जिसमें सबसे ज्यादा लोगों की भीड़ नाहरगढ़ थाने के बाहर उमड़ी।
जिस बेटी की पालकी उठी, उसी बेटी की अर्थी उठाई
बता दें कि नाहरगढ़ सड़क हादसे में मरने वाले तीनों लोगों के परिवारों में मातम पसरा है। मृतक वीरेन्द्र सिंह और ममता कंवर भाई-बहन थे। वीरेन्द्र सिंह एलआईसी में कार्यरत थे। वीरेन्द्र अपने परिवार और बड़े भाई अजीत सिंह के साथ महेश नगर में रहते थे। सोमवार रात को वीरेन्द्र और ममता अपनी मौसी से मिलने के बाद शास्त्री नगर स्थित अपने घर मां संगीता कंवर से मिलने जा रहे थे। तभी हादसा हो गया और भाई-बहन की जान चली गई। वीरेंद्र सिंह के पिता रामेश्वर सिंह रिटायर्ड इंस्पेक्टर हैं, जबकि मृतका ममता कंवर का बेटा मुंबई में सीए है। हादसे की खबर मिलते ही वह भी जयपुर पहुंच गया। वीरेंद्र सिंह का कहना है कि एक साथ दो परिवार उजड़ गए हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि जिस बेटी को डोली में विदा किया था, उसकी अर्थी मुझे उठानी पड़ेगी।
उस्मान खान पर फूट रहा गुस्सा
आपको बता दें कि सोमवार रात को हुई घटना के बाद से ही लोग अपने-अपने तरीके से थाने के बाहर बाजारों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान को इस अपराध के लिए सख्त से सख्त सजा मिले। हिट एंड रन कांड का आरोपी उस्मान खान कांग्रेस का सक्रिय सदस्य था और जिला उपाध्यक्ष के पद पर था। घटना के बाद जिला स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों ने उसे जिला कार्यकारिणी से निष्कासित कर दिया है। फिलहाल घटना के बाद पकड़े जाने के बाद से ही उस्मान पुलिस हिरासत में है। मौके पर पुलिस तैनात है और लगातार जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है।
You may also like
शराब पीने के अजीब तर्कों वाला वायरल वीडियो
नाखून बाल को कितना भी काट लो, रद्दी भर भी दर्द नहीं होता, जाने ऐसा क्यों‹
रविवार के डबल हेडर के बाद मैदान पर बल्ले की जांच एक नियमित मामला बन जाएगा
जम्मू-कश्मीर : शोपियां के सुदूर गांव में सीआरपीएफ शिविर में लोगों को मिला मुफ्त इलाज और दवा का लाभ
सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गुजरात में पाया गया, निकला मानसिक रोगी