प्रतापगढ़ में डोडाचूरा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। केसरियावाद थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर 19 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। पुलिस को देखकर आरोपी बाइक छोड़कर अंधेरे में भाग गए। जब्त डोडाचूरा की कीमत 2.91 लाख रुपए आंकी गई है। थानाधिकारी रमेशचंद्र ने बताया कि 3 अप्रैल की रात को केसरियावाद थाना पुलिस झाड़ौली चौराहे पर नाकाबंदी कर रही थी।
इस दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर काले रंग का प्लास्टिक का थैला लेकर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर दोनों संदिग्ध घबरा गए और मोटरसाइकिल वापस मोड़कर वन विभाग की जमीन की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। रात का समय होने के कारण दोनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल व थैला छोड़कर भाग गए। पुलिस ने थैले की जांच की तो उसमें 19.450 किलो अवैध डोडाचूरा मिला।
एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर डोडाचूरा व मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है। केसरियावाद थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। यह कार्रवाई एएसपी परबत सिंह व वृत्ताधिकारी नानालाल सालवी के मार्गदर्शन में की गई।
You may also like
Income Tax Rule: राकेश की सैलरी मंथली 1 लाख, इनकम टैक्स- 0, जानिए कैसे एक रुपया भी नहीं लगता… ये है तरीका ⁃⁃
राजस्थान के इस जिले में मातम में बदला शादी का जश्न! भाई को बचाने के लिए कूद पड़ी दो बहने, तीनो की हुई दर्दनाक मौत
जिस भाई को बांधती थी राखी उसी के बच्चों की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस, कई मर्दों से बनाए संबंध ⁃⁃
केएल राहुल ने पचासा जड़कर रचा इतिहास, IPL में विराट कोहली के खास रिकॉर्ड की बराबरी की
Golden Rier: इस नदी में बहता है सोना, लोग सुबह से झोला लेकर आ जाते हैं ⁃⁃