महिलाओं के प्रमुख त्यौहार हरियाली तीज पर हो रही लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कर्मचारी चयन बोर्ड की लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को होगी। इस दिन सावन माह का प्रमुख त्यौहार हरियाली तीज होता है। अब महिला शिक्षकों के सामने संकट है कि वे त्यौहार मनाएं या परीक्षा दें। मामले के अनुसार, 27 जुलाई को होने वाली लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा में करीब 80 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा जयपुर समेत 7 संभागीय मुख्यालयों पर होगी। जयपुर में मनाए जाने वाले त्यौहारों में तीज त्यौहार का बड़ा महत्व है।
तीज के दिन होने वाली लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा में महिला शिक्षकों की भी पर्यवेक्षक के रूप में ड्यूटी रहेगी। परीक्षा दो पारियों में होगी। ऐसे में जिसकी ड्यूटी लगाई गई है, वह पूरा दिन व्यस्त रहेगा। उसे त्यौहार मनाने का मौका नहीं मिलेगा। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा 548 पदों के लिए हो रही है।
इसे देखते हुए 6 हज़ार से ज़्यादा पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
भर्ती परीक्षाओं में 24 अभ्यर्थियों पर 2 पर्यवेक्षकों का प्रावधान है।
इनमें से सामान्यतः 50% छात्राएँ होती हैं, यानी लगभग 3 हज़ार छात्राओं को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया जाएगा। ऐसे में त्यौहार मनाने का संकट रहेगा।
ज़रूरत 6 हज़ार पर्यवेक्षकों की है, जिनमें से 50% छात्राएँ हैं
हरियाली तीज कब है - पं. चंद्रमोहन दाधीच के अनुसार, हरियाली तीज 2025 में रविवार, 27 जुलाई को मनाई जाएगी। सावन शुक्ल तृतीया तिथि 26 जुलाई को रात 10:42 बजे शुरू होगी और यह तिथि 27 जुलाई को रात 10:42 बजे तक रहेगी। उदयात में तृतीया तिथि के अनुसार 27 जुलाई को हरियाली तीज मनाई जाएगी.
You may also like
थाईलैंड के 75 बौद्ध धर्मावलंबी उप्र के कुशीनगर में कर रहे वर्षावास
दिल्ली विवि के कुलपति ने किया टैगोर हॉल का उद्घाटन, सुरक्षा मानकों पर विशेष जोर
बिहार में बीते तीन दिनों से जारी बारिश से गयाजी और मुंगेर में बाढ़ जैसे हालात
बांग्लादेश में जुलाई विद्रोह के नेताओं पर बमों से हमला, गोपालगंज में तनाव
भुंतर में 895 ग्राम चरस के साथ नेपाली गिरफ्तार