श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, पड़ोसी जिले अनूपगढ़ के रायसिंहनगर में मूंग की खरीद धानमंडी में करवाने की मांग पर बुधवार को किसानों ने एसडीएम ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। दोपहर तक चले घटनाक्रम के बाद खरीद शुरू हो पाई। इस संबंध में किसानों और उपखंड प्रशासन के बीच मंगलवार रात सहमति बन गई थी लेकिन बुधवार सुबह क्रय विक्रय सहकारी समिति के अधिकारियों के किसानों के मूंग की खरीद नहीं करने से किसान नाराज हो गए और एसडीएम ऑफिस के बाहर रोष प्रदर्शन किया।
किसानों ने एसडीएम ऑफिस के बाहर विरोध जताते हुए कहा कि मूंग की खरीद धानमंडी में होनी चाहिए। इस संबंध में सहमति भी बन गई लेकिन अब क्रय विक्रय सहकारी समिति के पदाधिकारी किसानों का मूंग नहीं खरीद रहे हैं। अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष कालू थोरी के नेतृत्व में किसानों के एसडीएम ऑफिस पहुंचने पर जिला कलेक्टर स्तर से डिप्टी रजिस्ट्रार जयपाल गोदारा को भेजा गया। गोदारा ने बातचीत कर अंतिम तौर पर धानमंडी में ही खरीद करवाने पर सहमति बनवाई।
You may also like
आज का राशिफल : 07 नवम्बर 2024, गुरुवार के दिन जाने अपनी किस्मत का हाल
07 नवम्बर का राशिफल: आपका दिन कैसा रहेगा, देखें आपकी राशि क्या कहती है?
अल्ट्रावर्सएनएफटी ने लॉन्च किया चंदन एनएफटीस, डिजिटल इनोवेशन का इकोफ्रेंडली विकल्प
MVA नेताओं को लगता है कि उन्हें छोटी पार्टियों की जरूरत नहीं : अबू आजमी
दिल्ली के भाविक के 'केबीसी' में चयन के बाद परिजनों में खुशी की लहर