अलवर के एमआईए थाना क्षेत्र के केरवा गांव में मंगलवार शाम को आपसी लेनदेन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। बदमाशों ने कार और दुकान के शीशे तोड़ दिए। इस दौरान फायरिंग भी की गई। मामला थाना क्षेत्र के केरवा गांव के चौधरी चरण सिंह चौराहे पर स्थित एक मेडिकल स्टोर का है। यहां सुनील कुमार की मेडिकल की दुकान है। यहां से जोगी नंगला निवासी अनिल योगी दवा लेने गया था।
चौराहे के पास जब वह दिखा तो सुनील कुमार ने उससे दवा के लिए 1500 रुपए मांगे। उस समय अनिल ने दवा के पैसे दे दिए। लेकिन बाद में वह कुछ युवकों के साथ आया और उसे धमकाने लगा। उसे धमकाया गया तो वह पुलिस में शिकायत करने गया। पुलिस को रिपोर्ट देकर लौटते समय अनिल योगी समेत कई बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और लाठी-डंडों से मारपीट की। अवैध हथियारों से फायरिंग की गई। इस दौरान वहां से गुजरी कार के शीशे भी तोड़ दिए गए। इस घटना में चार लोग घायल हो गए। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। मेडिकल दुकान का शीशा तोड़कर सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए।
घटना के बाद विरोध
घटना के बाद ग्रामीणों ने चौराहे पर जाम लगाकर विरोध जताया। सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस और डीएसटी टीम मौके पर पहुंची और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। बदमाशों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की, शीशा तोड़ा, पथराव किया और फायरिंग कर दहशत फैलाई। घटना को छिपाने की नीयत से सीसीटीवी कैमरों की हार्ड डिस्क भी साथ ले गए। स्थानीय लोगों में भय और गुस्सा है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो