जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर समारोह-2024 के तहत हेरिटेज निगम की ओर से विशाल श्याम भजन संध्या का आयोजन मंगलवार को गोविंद देव जी मंदिर में आयोजित होगी। इस संबंध में जयपुर समारोह के नोडल अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हेरिटेज नगर निगम की ओर से जयपुर शहर के स्थापना के अवसर पर 18 अक्टूबर से एक महीने तक लगातार आयोजन किए जा रहे है।
मंगलवार को जौहरी बाजार व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में गोविंद देवजी मंदिर के सत्संग हॉल में विशाल श्याम भजन संध्या आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न भजन गायक मधुर स्वरों में श्याम बाबा का गुणगान करेंगे। साथ ही फाल्गुनी चंग धमाल का विशेष आयोजन भी किया जाएगा। संयोजक कैलाश मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम में महापौर कुसुम यादव, आयुक्त अरुण कुमार हसीजा सहित पार्षद और निगम अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। भजन संध्या में गायक मनीष गर्ग, इति वर्मा, सुमित सैनी रहेंगे, वहीं चंग धमाल में मनीष शर्मा, अंकुर शर्मा और प्रवीण शर्मा प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम शाम छह बजे से रात दस बजे तक चलेगा।
You may also like
Sikar ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत
Jaipur गौ सेवा व शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों के लिए किया सम्मान समारोह का आयोजन
Sawai madhopur बहनों ने सामूहिक रूप से सुनी भाई दूज की कथा
Dausa महंत डॉ. नरेशपुरी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की
Rohit Shetty की एक गलती ने बैठाया Singham Again का भट्टा, लगी 100 करोड़ की चपत अगर नहीं करते तो ओ जाते मालामाल