Top News
Next Story
Newszop

Jaisalmer ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत से लोग परेशान, प्रदर्शन

Send Push

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर के देवीकोट इलाके में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। इलाके में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से किसान व ग्रामीण पिछले 4 महीने से परेशान हैं। किसानों को जहां 6 की जगह 3 घंटे ही बिजली मिल रही है, वहीं बिजली की समस्या के कारण ग्रामीण इलाकों में पेयजल का संकट आ गया है।देवीकोट इलाके के अचला गांव में पिछले 4 महीने से पानी का संकट आ गया है। जिसको लेकर 400 घरों की आबादी को महंगे दामों में पानी के टैंकर से डलवाने पड़ रहे हैं। पानी की कमी के कारण पशुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पानी की मांग को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है।

4 महीने से अचला गांव में नहीं है पानी

देवीकोट के रासला क्षेत्र के अचला गांव में स्थित जीएलआर व पशु कुंड में पिछले चार महीने से पेयजल संकट की स्थिति के कारण ग्रामीणों व मवेशी का हाल बेहाल हो रहा है। ग्रामीण तेजाराम देवासी ने बताया कि यहां निर्मित जीएलआर व पशु कुंड पिछले चार महीने से सूखे पड़े हैं जिसके कारण मवेशी पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैंगांव में स्थित जीएलआर में चार महीने से जलापूर्ति व्यवस्था बिगड़ी हुई है। अनियमित व अपर्याप्त जलापूर्ति व्यवस्था के कारण यहां पशुखेली सूखी पड़ी है। जिसके कारण ग्रामीणों को ट्रेक्टर टंकियां से पानी खरीदकर मंगवाना पड रहा है। जो काफी महंगा साबित हो रहा है।

2 हजार के करीब पशु प्यासे

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 2 हजार के करीब पशु है। पशुओं के लिए भी महंगे दामों में पानी खरीदकर लाना पड़ता है जो गरीब किसानों के लिए संभव नहीं है। वहीं ना तो जलदाय विभाग उनकी सुन रहा है और ना ही पानी की सप्लाई दे रहा है। ऐसे में मवेशी पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। साथ ही ग्रामीण अपने स्तर पर पशु कुंड में पानी डलवाने को मजबूर हो रहें हैं। बावजूद इसके जिम्मेदारों की तरफ से जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारु करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा- एईएन

दरअसल देवीकोट इलाके के ज़्यादातर ग्रामीण इलाकों में बाड़मेर लिफ्ट प्रोजेक्ट नहरी परियोजना से पानी आता है। लिफ्ट परियोजना के एईएन चेतन सांखला ने बताया- बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से पानी की आवक नहीं हो पा रही है। बिजली विभाग में वोल्टेज की समस्या आ रही है। जिस वजह से मोटर चल नहीं पाती है और पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है।एईएन सांखला ने कहा- हमने इस समस्या को लेकर बिजली विभाग को पत्र भी लिखा है कि बिजली वोल्टेज कि समस्या को जल्द से जल्द दूर करवाएं ताकि पीने का पानी सबको उपलब्ध करवाया जा सके।

Loving Newspoint? Download the app now