जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर रिंग रोड पर महापुरा बस स्टॉप के पास मंगलवार रात एक गैस टैंकर ने आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में गैस टैंकर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में टैंकर और ट्रक चालक घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया।
भांकरोटा थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे टैंकर से गैस लीक होने की अफवाह के बाद अजमेर रोड पर अफरा-तफरी मच गई। इससे वाहनों की आवाजाही रुक गई। सूचना मिलने पर भांकरोटा थानाधिकारी मनीष गुप्ता, बगरू एसीपी हेमेंद्र शर्मा और एडिशनल डीसीपी आलोक सिंघल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने यातायात डायवर्ट किया
पुलिस ने यातायात डायवर्ट किया। बाद में पुलिस ने टैंकर की जांच की और खाली मिलने पर राहत की सांस ली। घायल टैंकर चालक महाराज सिंह और ट्रक चालक राजीव वर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुहाना से अजमेर जा रहा था टैंकर
भांकरोटा थाना प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया कि इंडियन गैस का एक खाली टैंकर मुहाना से अजमेर रोड पर जा रहा था। इसी दौरान टैंकर का अगला टायर अचानक फट गया, जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक से टकरा गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त टैंकर को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया।
You may also like
AMCA फाइटर में फ्रांसीसी इंजन फूंकेगा प्राण, चीन-अमेरिका की निकल गई जान
Rajasthan: 'यह बीजेपी की परंपरा और सिद्धांतों के खिलाफ', नौक्षम चौधरी को अब देनी होगी सफाई, पढ़ें पूरा मामला
दुश्मन चाटेगा धूल तिजोरी होगी पैसों से फुल बस आजमा लें कपूर के ये चमत्कारी टोटके`
Weather Alert: राजस्थान में 28-29-30-31 अगस्त तक बरसेंगे बादल, सितंबर तक भारी बारिश से नहीं मिलेगी कोई राहत
कृति सेनन के 'रांझण' गाने पर विवाद: म्यूजिक प्रोड्यूसर ने लगाया चोरी का आरोप