कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा दिवाली के बाद अब मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। सर्दी-गर्मी के असर से लोग बीमार पड़ रहे है। हॉस्पिटल में मौसमी बीमारियों के साथ डस्ट एलर्जी, स्किन एलर्जी, खांसी के साथ श्वास और दमा के मरीजों की संख्या बढ़ी है।कोटा शहर के एमबीएसम अस्पताल न्यू मेडिकल हॉस्पिटल सहित निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज सर्द, खांसी, जुकाम और एलर्जी की शिकायत लेकर पहुंच रहे है। डॉक्टरों का कहना है कि अचानक मौसम में आए बदलाव और प्रदूषण के चलते दमा व श्वास के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इन दिनों हॉस्पिटल में ज्यादातर खांसी-जुकाम के मरीज आ रहे है।
एमबीएस हॉस्पिटल में ओपीडी बीस से पच्चीस फीसदी बढ़ा
सीएमएचओ डॉ. जगदीश सोनी ने बताया- बारिश के बाद घरों में नमी व सीलन, फिर दिवाली से पहले साफ-सफाई, बाद में दिवाली पर पटाखों से होने वाले प्रदूषण से चलते अस्थमा के मरीज बढ़ गए है। एमबीएस अस्पताल की ओपीडी 2800 के पार चल रही है। मौसम में भी बदलाव हो रहा है। कोटा में दिन में तेज धूप और शाम को हल्की सर्दी महसूस होने लगी है। ऐसे में लोग सर्दी-खांसी और बुखार की चपेट में आ रहे है।
दीवाली के बाद अस्पतालो में एकाएक मरीजों की संख्या बढ़ी है। ओपीडी बीस से पच्चीस फीसदी बढ़ा है। सर्दी-जुकाम के साथ सिरदर्द, नाक बहना, कफ आना और तेज खांसी की समस्या ने हर घर को परेशान कर रखा हैं। डॉ.सोनी के अनुसार अस्थमा, डस्ट एलर्जी और सर्दी खांसी जुकाम के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। सभी चिकित्सकों व सीएचसी पीएचसी पर पूरी दवाएं रखने के लिए अलर्ट कर दिया है।
You may also like
वर्ल्ड पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन मौसम ने डाला खलल, पुअर विजिबिलिटी के कारण आज का टास्क करना पड़ा रद्द
ट्यूशन टीचर ने दो दोस्तों संग मिलकर छात्रा से किया दुष्कर्म
घर के बरामदे में सो रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
देहरादून में 12 दिसंबर से शुरू होगा 10वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस व अरोग्य एक्सपो
केंद्र सरकार की वित्तीय सहायता याेजना दिखा रही नई जीवन की राह, अपराध की दुनिया से ताैबा करेंगे कैदी