नई जोधपुर-दिल्ली कैंट-जोधपुर सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार (27 सितंबर) से नियमित रूप से परिचालन शुरू करेगी। जोधपुर मंडल से दूसरी सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन के आगमन को लेकर रेल यात्री उत्साहित हैं। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस का वर्चुअल उद्घाटन किया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन 26481, जोधपुर-दिल्ली कैंट-वंदे भारत एक्सप्रेस, शनिवार, 27 सितंबर से, सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर), जोधपुर से सुबह 5:25 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 1:30 बजे दिल्ली कैंट पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन 26482, दिल्ली कैंट-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, 27 सितंबर से, सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर), दिल्ली कैंट से दोपहर 3:10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 11:20 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। ट्रेन में यात्रा के लिए आरक्षण शुरू हो चुके हैं।
नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इन आठ स्टेशनों पर रुकेगी
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार, नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुड़गांव स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें सात एसी चेयर कार और एक एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार कोच होंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के अंतर्गत चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जोधपुर मंडल की दूसरी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन होगी। जोधपुर और साबरमती स्टेशनों के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 7 जुलाई, 2023 को शुरू हुई थी।
नई ट्रेन बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी
यह ट्रेन जोधपुर के पर्यटन स्थलों, मेड़ता स्थित मीराबाई मंदिर, मकराना के संगमरमर उद्योग, सांभर के नमक उद्योग, जयपुर के पर्यटन, शिक्षा एवं चिकित्सा सुविधाओं, सरिस्का अभयारण्य, भर्तृहरि और अलवर के पास पांडुपुल तथा रोजगार के लिए गुड़गांव जाने वाले यात्रियों के लिए अत्यंत उपयोगी होगी।
You may also like
Bihar Election News 2025: नीतीश का विकास वाले 'मास्टर स्ट्रोक' पर फोकस तो अमित शाह ने 'घुसपैठियों' को निकालने का किया वादा
लद्दाख हिंसा पर जमाअत-ए-इस्लामी हिंद की चिंता, सरकार से संवाद की अपील
मुझे अपने काम का बखान करना पसंद नहीं: सोनाली कुलकर्णी
माउंट नन पर सफल चढ़ाई: आईटीबीपी की अखिल महिला टीम का ध्वजारोहण समारोह
राजस्थान : बीएपीएस मंदिर में 'महिला दिवस' महोत्सव, नारी शक्ति का भव्य सम्मान