राजस्थान के कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन के स्टोर में सोमवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भयानक थी कि 7 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजने के बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद करीब 16 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि दोपहर में थर्मल परिसर में बने स्टोर में आग लग गई। यहां केमिकल से लेकर मशीनरी तक का कई सामान भी पड़ा हुआ था। केमिकल ने आग में घी का काम किया। इससे आग तेजी से फैल गई। ऐसे में स्टोर का ज्यादातर हिस्सा इसकी चपेट में आ गया है।
बड़ा आर्थिक नुकसान
आग में थर्मल के खुले परिसर में रखे केमिकल, टायर, स्क्रैप, पुराने वाहन, लकड़ी, रबर, तार, पुराना फर्नीचर, पुरानी मशीनरी और मशीनरी पार्ट्स समेत कई सामान जल गए। करीब चार घंटे तक लगी इस आग से थर्मल को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।
दमकलकर्मी जुटे
व्यास ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर दोपहर ढाई बजे दमकलकर्मी दमकल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद लगातार दमकल की गाड़ियां भेजी गईं। नगर निगम के अलावा डीसीएम और सिविल डिफेंस की टीम भी आग बुझाने में जुटी रही। नगर निगम की ओर से 100 से अधिक दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे रहे।
एडीएम और अधिकारियों ने लिया जायजा
घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग कृष्ण शुक्ला मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा थर्मल के वरिष्ठ इंजीनियर और अधिकारी तथा सीआईएसएफ के जवान और थर्मल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
You may also like
1 साल की उम्र में खो दिया था पिता को, मां ने मज़दूरी कर बेटों को पढ़ाया और बेटा बन गया IAS‟ ⁃⁃
डेड बॉडी से निकला स्पर्म और लड़की हुई प्रेग्नेंट, जानिए पूरी ख़बर‟ ⁃⁃
आईपीएल 2025 : पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 18 रन से हराया
ऑटो में छूट गए थे गहनों से भरा बैग, ड्राइवर ने किया ऐसा काम कि पुलिस वाले भी करने लगे सैल्यूट; जानें‟ ⁃⁃
ठाकुर बांकेबिहारी महाराज विराजे फूलबंगला में, हरियाली अमावस्या तक फूलबंगलों के बीच देंगे दर्शन