Next Story
Newszop

कोटा पावर प्लांट में लगी आग से मचा हड़कंप! आग पर काबू पाने में लगे 100 फायर फाइटर्स, लाखों की लगी चपत

Send Push

राजस्थान के कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन के स्टोर में सोमवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भयानक थी कि 7 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजने के बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद करीब 16 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि दोपहर में थर्मल परिसर में बने स्टोर में आग लग गई। यहां केमिकल से लेकर मशीनरी तक का कई सामान भी पड़ा हुआ था। केमिकल ने आग में घी का काम किया। इससे आग तेजी से फैल गई। ऐसे में स्टोर का ज्यादातर हिस्सा इसकी चपेट में आ गया है।

बड़ा आर्थिक नुकसान
आग में थर्मल के खुले परिसर में रखे केमिकल, टायर, स्क्रैप, पुराने वाहन, लकड़ी, रबर, तार, पुराना फर्नीचर, पुरानी मशीनरी और मशीनरी पार्ट्स समेत कई सामान जल गए। करीब चार घंटे तक लगी इस आग से थर्मल को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।

दमकलकर्मी जुटे
व्यास ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर दोपहर ढाई बजे दमकलकर्मी दमकल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद लगातार दमकल की गाड़ियां भेजी गईं। नगर निगम के अलावा डीसीएम और सिविल डिफेंस की टीम भी आग बुझाने में जुटी रही। नगर निगम की ओर से 100 से अधिक दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे रहे।

एडीएम और अधिकारियों ने लिया जायजा
घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग कृष्ण शुक्ला मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा थर्मल के वरिष्ठ इंजीनियर और अधिकारी तथा सीआईएसएफ के जवान और थर्मल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

Loving Newspoint? Download the app now