पावटा तहसील के बावड़ी स्थित बाबा बालनाथ आश्रम पर 1 वर्ष से चल रहे 108 कुंडीय महामृत्युंजय रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति में 6 अप्रैल को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भाग लेने आ रहे हैं। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।
कोटपूतली बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि 6 अप्रैल को कोटपूतली के पावटा के पास बाबा बालनाथ आश्रम पर 108 कुंडीय महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जयपुर रेंज आईजी और पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद रहे।
व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश: बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को व्यवस्थाओं, फायर ब्रिगेड, सभा स्थल, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, बिजली, एम्बुलेंस, पार्किंग एवं यातायात नियंत्रण, रूट डायवर्जन, साफ-सफाई, मोबाइल शौचालय, हेलीपैड की समुचित व्यवस्था, एलईडी आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में किसी प्रकार का व्यवधान न हो, इसके लिए जिला कलेक्टर ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश सहारण को सम्पूर्ण यात्रा कार्यक्रम का प्रभारी अधिकारी तथा उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट पावटा कपिल कुमार को सम्पूर्ण यात्रा कार्यक्रम का सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
जिला कलेक्टर ने किया कार्य स्थल का निरीक्षण: जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने गुरूवार शाम को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही हेलीपैड पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान बहरोड़, नीमराणा, कोटपूतली, बानसूर के उपखण्ड अधिकारी मौजूद रहे।
You may also like
8 साल की बहू पर आया 70 साल के ससुर का दिल, दोनों में मिलकर वो किया जो सपने में भी…, ⁃⁃
Ration Card News: राशन कार्ड धारकों के लिए बल्ले बल्ले सरकार ने दी खुशखबरी मिलेगा और लाभ ⁃⁃
सत्यानाशी पौधे के औषधीय गुण और स्वास्थ्य लाभ
खतरनाक पालतू: शेर ने परिवार के बेटे की ली जान
उत्तर प्रदेश में पिता को बेटी के साथ दुष्कर्म के लिए 20 साल की सजा