सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के पुराने शहर के नीम चौकी क्षेत्र में करंट लगने से एक पैंथर की मौत हो गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के शव को अपने कब्जे में लेकर वन विभाग की राजबाग नाका वन चौकी ले गई, जहां रणथंभौर से आई पशु चिकित्सकों की मेडिकल टीम ने पैंथर के शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद पैंथर के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
करंट लगने के बाद भी पैंथर जबड़े में फंसा रहा
जानकारी के अनुसार, आज सुबह (मंगलवार) तड़के एक मादा पैंथर एक बंदर को अपना शिकार बनाने के लिए उसका पीछा कर रही थी। वह रणथंभौर के जंगलों से निकलकर शहर के नीम चौकी क्षेत्र में पहुंच गई। जहां उसने देखा कि बंदर क्षेत्र में बने एक मकान की छत पर चढ़ गया था। वह भी उसे खाने के लिए वहां पहुंच गई। मौका पाकर उसने बंदर को मुंह में पकड़ लिया, लेकिन तभी वह मकान की छत से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन के संपर्क में आ गई और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। जिस समय मादा पैंथर को करंट लगा, उस समय बंदर उसके मुंह में था, इसलिए दोनों को करंट लग गया और उनकी मौत हो गई।
पैंथर और बंदर दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया
पैंथर की मौत के बाद भी मृत बंदर उसके दांतों में फंसा रहा। जिसे मेडिकल बोर्ड की टीम ने पोस्टमार्टम के दौरान अलग किया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने राजबाग नाका वन चौकी पर मादा पैंथर और बंदर के शवों का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान रणथंभौर के वन अधिकारी भी मौजूद रहे।
You may also like
वृद्धा पेंशन योजना को लेकर 11 जुलाई को विशेष कार्यक्रम
जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों में राशन व दवाईयां की उपलब्धता जरूरी : कलेक्टर
गन्नौर नगर पालिका के 50-50 लाख के टेंडर फ्रीज, विकास कार्य अटके
सोनीपत डिपो को मिली चार नई बसें, 150 के करीब पहुंचा बेड़ा
सहकारी समितियां बनेगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ : मंत्री धन सिंह रावत