राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार देर शाम दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्री को राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, चिकित्सा शिक्षा के विस्तार और जन स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी। साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र में नवाचार और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। सीएम शर्मा ने एक्स पर मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए यह जानकारी दी।
लोक मांड गायिका बेगम बतूल को बधाई
इसके अलावा सीएम भजनलाल शर्मा ने लोक मांड गायिका बेगम बतूल और मशहूर उर्दू शायर शीन काफ निजाम को कला के क्षेत्र में पद्मश्री पुरस्कार मिलने पर बधाई दी। सीएम ने एक्स पर लिखा, 'राजस्थान की सुप्रसिद्ध भजन और लोक मांड गायिका बेगम बतूल को आज नई दिल्ली में कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत कौशल और समर्पण का प्रतीक है, बल्कि राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और लोक कलाओं की जीवंतता का भी प्रतिनिधित्व करती है।'
पद्मश्री मिलने पर शीन काफ निजाम को बधाई
मुख्यमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में कहा, 'राजस्थान के प्रसिद्ध उर्दू कवि, आलोचक और साहित्य के विद्वान शीन काफ निजाम को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। यह गौरवशाली उपलब्धि उनकी असाधारण प्रतिभा और साहित्य के प्रति अटूट समर्पण का परिणाम है।'
You may also like
बेटे की गर्लफ्रेंड पर मुरीद हुआ बाप, कर बैठा पाप', कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा 〥
Business ideas: एक कमरे में 5 कंप्यूटर लगाकर शुरू करें ये काम.. फिर हर महीने होगी लाखों में कमाई 〥
लड़कियों के बैठने के तरीके से जाने उनके सारे राज, कहीं आपकी गर्लफ्रेंड तो नहीं बैठती ऐसी 〥
मालामाल हुए निवेशक, इन 4 कारणों से बाजार में आई तूफानी तेजी, सेंसेक्स में भारी उछाल 〥
पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025: 36,000 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू