Top News
Next Story
Newszop

Diwali पर दुल्हन की तरह सज रही है गुलाबी नगरी, देखें ये खास तस्वीरें

Send Push

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में सभी त्यौहारों को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता हैं. जिससे विशेष रूप से दिपावली के त्यौहार में गुलाबी नगरी की गुलाबी छटा अलग ही चमक बिखेरती हैं. दिपावली पर यहां के सभी बाजार रोशनी से गुलजार हो जाते हैं और हर बाजार में जबरदस्त लाइटिंग की जाती हैं जो देखने लायक होती हैं.

image
जयपुर की चारदीवारी बाजार दिपावली के समय सबसे सुंदर सजाई जाती है. जिसकी सुंदरता देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. यहां के भव्य बाजार में अभी विशेष रूप से सजावटी और दिपावली के सामानों की लोग खरीददारी करने के लिए लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही हैं.

image
जयपुर की इस भव्य दिपावली को देखने देश ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक खूब आते हैं और यहां की दिपावली को खूब इंजॉय करते हैं. जयपुर में सभी बाजारों में लाइटिंग के साथ-साथ यहां के सभी दुकानदार भी अपनी दुकानों को भव्य रूप में सजाते हैं.

image
शाम होते ही गुलाबी नगरी अपने गुलाबी रंग से गुलजार हो जाती है. चारदीवारी बाजार के अलावा जयपुर के सभी बाजारों में व्यापारी अपने-अपने बाजारों में दिपावली के लिए स्पेशल सजावट करवाते जो दिपावली के कुछ दिनों बाद तक बरकरार रहती है.

image
जयपुर के बाजार ही नहीं जयपुर की ऐतिहासिक इमारतों और सरकारी भवनों को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है जो शहर की सुंदरता में चार चांद लगाती हैं.

image
जयपुर की ऐतिहासिक इमारतों में हवामहल, जंतर-मंतर, अल्बर्ट हॉल, अमर जवान ज्योति और विधानसभा, सचिवालय सहित सभी सरकारी भवनों को रोशनी से गुलजार कर दिया हैं जो दिपावली पर पर्यटकों के लिए आकर्षक का बनी रहती हैं.

image
इन सबके अलावा लोग अपने घरों को भी खूब सजाते हैं जिसमें पुरा गुलाबी नगर उपर से जूगनू की तरह दिखाई पड़ता हैं.

Loving Newspoint? Download the app now