उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने की त्रासदी में राजस्थान के 5 जवान लापता हो गए हैं। करौली जिले की सपोटरा तहसील की ग्राम पंचायत भरतून के बुधपुरा गाँव निवासी अजीत सिंह का 13 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस मामले में विधायक हंसराज बालोटी ने आर्मी बेस कैंप हर्षिल के कैप्टन हर्षवर्धन से फोन पर बात की और चलाए जा रहे खोज एवं बचाव अभियान की जानकारी ली।
20 जून को ही ज्वाइन किया था
14 वर्षीय जवान अजीत सिंह राजपूताना राइफल्स आर्मी बेस कैंप हर्षिल में तैनात हैं। उन्होंने 4 जून को अपनी ट्रेनिंग पूरी की और 20 जून को सेना में भर्ती हुए। उत्तराखंड प्रशासन और सेना द्वारा अभी तक पुष्ट जानकारी न दिए जाने से परिवार चिंतित है। जवान के परिजनों ने विधायक हंसराज मीणा से मुलाकात कर पता लगाने का अनुरोध किया। विधायक ने उत्तरकाशी कलेक्टर प्रशांत और कैप्टन हर्षवर्धन से बात की।
विधायक ने बातचीत कर ली जानकारी
सपोटरा विधायक हंसराज बालोती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि 'गांव बुधपुरा निवासी 14 राजपूताना राइफल्स के वीर जवान अजीत सिंह राजपूत के लापता होने की जानकारी उनके परिजनों से भी मिली। इसके बाद मैंने जिला कलेक्टर करौली नीलाभ सक्सेना, उत्तरकाशी जिला कलेक्टर प्रशांत कुमार आर्य और आर्मी बेस कैंप हर्षिल के कैप्टन हर्षवर्धन से फोन पर विस्तार से बात कर स्थिति की जानकारी ली। मुझे आश्वस्त किया गया है कि लापता आम लोगों, जवानों और यात्रियों की खोज और बचाव के लिए लगातार विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।'
उत्तराखंड में राज्य के 5 जवान लापता
उत्तराखंड के धराली में आई प्राकृतिक आपदा के बाद से भारतीय सेना की राजपूताना राइफल्स के कई जवान लापता हैं। जानकारी के अनुसार, लापता जवानों में राजस्थान के कुल 5 जवान शामिल हैं। इनमें हरलाल कलियर, रतनगढ़ (चूरू), सचिन, सादुलपुर (चूरू), अजीत राजपूत, करौली, हरित सिंह, सीकर, पूनमराम, नागौर शामिल हैं।
You may also like
इस युवक की एयरपोर्ट जाते ही किस्मत चमकी रातों रात बनˈ गया 13 करोड़ रूपये का मालिक
राजस्थान राजनीति में शोक की लहर! कर्नल सोनाराम चौधरी का 75 वर्ष की उम्र में निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज
हर सुबह खाली पेट दूध में डालकर पिएं ये देसी नुस्खाˈ शरीर के 6 बड़े रोगों से मिलेगा छुटकारा 10 दिन में फर्क दिखेगा
AI Technology: सावधान! जिस एआई पर करते हैं भरोसा, वही है सबसे बड़े खतरे की जड़!
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने दी बड़ी सौगात, इन पांच आवासीय योजनाओं से पूरा होगा खुद के घर का सपना