दौसा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग दंपत्ति से मारपीट व लूट का मामला सामने आया है। घटना बीती रात खेड़ला गांव की है, जहां कार में सवार होकर आए बदमाशों ने पहले घर में सो रहे दंपत्ति से मारपीट की, जिसके बाद बुजुर्ग महिला के जेवर छीनकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका। ग्रामीणों ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पुलिस से बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार खेड़ला गांव निवासी रूड़मल जोगी और उसकी पत्नी केशंता देवी रात को घर के बाहर सो रहे थे। जहां देर रात कार में सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने दोनों पर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। बाद में महिला के कानों से टॉप्स व नकदी लूटकर फरार हो गए। मदद के लिए चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद ड्यूटी ऑफिसर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
पीड़ित रूडमल ने बताया कि रात करीब 1 बजे एक कार में सवार होकर कई बदमाश आए और घर में घुसकर बिना किसी कारण के उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट का कारण पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और पास में सो रही उसकी पत्नी से लूटपाट कर फरार हो गए। बदमाशों की पिटाई से बुजुर्ग के हाथ में चोट आई है, जिसका अस्पताल में उपचार कराया गया।थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि बुजुर्ग दंपती ने मारपीट व लूटपाट की रिपोर्ट दी है, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।