बीकानेर के लोगों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने जा रही है। रिड़मलसर के जोयड़ पायतन क्षेत्र में 100 बीघा (करीब 22 हेक्टेयर) क्षेत्र में कबीर वाटिका पार्क का निर्माण शुरू होने जा रहा है। 40 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह पार्क पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट होगा, जिसमें हरियाली, वाटर पार्क, वाटर बॉडी, हर्बल गार्डन, फूड जोन और बच्चों व बुजुर्गों के लिए मनोरंजन की सुविधाएं होंगी।
क्या होगी पार्क की खासियत
कबीर वाटिका पार्क को जयपुर के सिटी पार्क, कोटा के ऑक्सीजन पार्क और अहमदाबाद के नगर वन की तर्ज पर डिजाइन किया जाएगा। इसमें वाटर बॉडी, बॉटनिकल गार्डन, बर्ड ऑब्जर्वेशन एरिया, जॉगिंग ट्रैक, ओपन जिम, किड्स जोन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग जोन होंगे। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए फूड जोन, कैफे, सिटी मार्केट और एम्फीथिएटर जैसी आकर्षक सुविधाएं भी बनाई जाएंगी। पार्क में कबीर की विचारधारा को थीम के तौर पर शामिल किया जाएगा, जिसमें बीकानेर की संस्कृति को दर्शाया जाएगा।
अतिक्रमण हटाने के बाद शुरू हुआ काम
रिड़मलसर के जिस क्षेत्र में पार्क बनाया जा रहा है, वहां भू-माफियाओं ने अतिक्रमण कर लिया था और पिलर लगाकर भूखंडों का बंटवारा शुरू कर दिया था। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद बीडीए, राजस्व विभाग और ग्राम पंचायत ने संयुक्त कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाकर जमीन को मुक्त कराया। इसके बाद चारदीवारी और फेंसिंग का काम पूरा हो गया है।
रियासतकालीन जर्जर संरचनाओं का होगा पुनर्निर्माण
पार्क के पास देवीकुंड सागर क्षेत्र में ओपन थियेटर बनाया गया है, जहां थियेटर और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। तालाब की मरम्मत, रियासतकालीन जर्जर संरचनाओं का पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू हो गया है। ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यह क्षेत्र मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है।
डीपीआर और निर्माण की प्रगति
बीडीए ने डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने के लिए टेंडर जारी किया था, जो 3 अप्रैल को खुला। 4 अप्रैल को तकनीकी बिड खुली और अब चयनित फर्म को 50 दिन के भीतर डीपीआर जमा करानी होगी। इसके बाद निर्माण के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। राज्य सरकार ने 2025-26 के बजट में इस परियोजना को मंजूरी दी थी। बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता ने बताया कि पार्क का निर्माण अलग-अलग चरणों में किया जाएगा और प्रयास है कि पहले चरण का काम एक साल में पूरा कर लिया जाए।
प्रशासन का विजन
जिला कलेक्टर और बीडीए अध्यक्ष नम्रता वृष्णि ने बताया, "कबीर वाटिका पार्क को पिकनिक स्पॉट के तौर पर विकसित किया जा रहा है। देवीकुंड सागर का ऐतिहासिक तालाब, शिव मंदिर और छतरियां इसे और आकर्षक बनाती हैं। कबीर की थीम पर आधारित यह पार्क परिवारों के लिए बेहतरीन जगह होगी।" वहीं, कमिश्नर अपर्णा गुप्ता ने बताया कि 40 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस पार्क को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
You may also like
सलमान खान की सुरक्षा पर खतरा: दुश्मन जेल से बाहर
राजस्थान में कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव! PCC ने गठित की 10 नई जिला कांग्रेस कमेटियां, देखिए पूरी लिस्ट
Flipkart Sale Alert: Samsung Galaxy S24 Plus 5G Now Available at ₹52,999 — Limited Stock!
पंजाब किंग्स को लगा तगड़ा झटका, ये तूफानी गेंदबाज हुआ IPL 2025 से बाहर
मप्र कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावाें काे मिल सकती है मंजूरी