Next Story
Newszop

शक के चक्कर में उजड़ा परिवार! पति पर संदेह के चलते महिला ने दी अपनी जान, अपनी मां को ढूंढ रही 3 साल की मासूम की आंखें

Send Push

बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ कस्बे में किराए के मकान में रह रहे स्कूल प्रोफेसर की पत्नी ने बुधवार को जहरीली गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। तीन वर्षीय बच्चे की मां पति पर शक के चलते अवसादग्रस्त बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार घटना सुबह की है।

स्कूल में खेलते समय तीसरी कक्षा के छात्र की दौरा पड़ने से मौत, परिवार सदमे में
भरतपुर जिले के बयाना के खेड़ली गड़ासिया निवासी राजपाल पुत्र प्रीतमराम प्रजापत ने इस संबंध में रिपोर्ट दी। उसने बताया कि वह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंदेश्वर में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। और यहां सज्जनगढ़ कस्बे में विनोद प्रजापत के मकान में कमरा किराए पर लेकर परिवार के साथ रह रहा है। बुधवार सुबह वह रोजाना की तरह स्कूल गया था।

उसके पीछे उसकी 31 वर्षीय पत्नी सीमा कुमारी और तीन वर्षीय बेटा छत्रपतिराज उर्फ हैप्पी थे। सुबह करीब दस बजे उसे सूचना मिली कि घर पर उसकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई है। आनन-फानन में वह कमरे में लौटा तो सीमा उल्टी करती दिखी। पूछने पर उसने बताया कि उसने जहरीली गोलियां खा ली हैं। फिर वह उसे सीएचसी सज्जनगढ़ ले गया। प्राथमिक उपचार के लिए रेफर करने के बाद वह सीमा को बांसवाड़ा एमजी अस्पताल ले गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। 3 साल की बेटी अपने पिता से पूछती रही कि पापा मम्मी कब आएंगी? राजपाल ने बताया कि सीमा मानसिक तनाव में थी। शाम को एएसआई जगदीश प्रसाद ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की।

यह भी है सच्चाई
मामले में पूछताछ के दौरान प्रोफेसर प्रजापत ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी को दस साल हो गए हैं, लेकिन सीमा उस पर शक करती थी। उसने अपने ससुर को भी स्थिति बताई। उसकी काउंसलिंग भी की। खर्चों को लेकर संदेह के चलते वह अपनी पूरी तनख्वाह पत्नी को दे देता था। इसके बावजूद वह आशंका से ग्रसित थी और अनावश्यक तनाव में उसने यह कदम उठाया। आत्महत्या की सूचना मिलने पर मृतक के पिता ने शव को भरतपुर लाने में बढ़ती परेशानी को देखते हुए कोई पुलिस कार्रवाई नहीं करने पर सहमति जताई, लेकिन पुलिस ने इसे जरूरी समझा और शाम को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।बाद में स्कूल स्टाफ सदस्यों ने शव को भिजवाने की व्यवस्था की।

Loving Newspoint? Download the app now