जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों में देरी अब यात्रियों के लिए एक आम समस्या बन गई है। सोमवार को भी करीब आधा दर्जन उड़ानें समय पर उड़ान नहीं भर सकीं, जिससे यात्रियों की आवाजाही प्रभावित हुई। आपको बता दें कि अहमदाबाद से शाम 7:30 बजे आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट करीब एक घंटा देरी से लैंड हुई। एयर इंडिया एक्सप्रेस की शाम 7:20 बजे आने वाली फ्लाइट भी करीब एक घंटा देरी से आई। इसी तरह, स्पाइसजेट की रात 9:50 बजे जयपुर आने वाली फ्लाइट भी तय समय से एक घंटा देरी से आई। इसके अलावा, इंडिगो की सूरत और मुंबई से आने वाली फ्लाइट भी आधे-आधे घंटे की देरी से जयपुर पहुँचीं।
कई फ्लाइट भी देरी से
न केवल आने वाली फ्लाइट, बल्कि जयपुर से जाने वाली कई फ्लाइट भी समय पर नहीं जा सकीं। इंडिगो की शाम 6:55 बजे अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट और एयर इंडिया की रात 8 बजे हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट एक-एक घंटे की देरी से आई। वहीं, शाम 5:30 बजे बेंगलुरु और शाम 6 बजे कोलकाता जाने वाली उड़ानें लगभग आधे-आधे घंटे की देरी से रवाना हुईं।
यात्रियों को हुई परेशानी
गौरतलब है कि जयपुर एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी का यह पहला मामला नहीं है। पिछले हफ़्ते भी खराब मौसम और तकनीकी कारणों से कई उड़ानें घंटों देरी से रवाना हुईं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों को एयरपोर्ट पर काफी देर तक इंतज़ार करना पड़ा और कुछ की कनेक्टिंग उड़ानें भी छूट गईं।
प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
लगातार हो रही इस देरी से यात्री नाराज़ हैं और एयरलाइंस पर समय प्रबंधन में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि खराब मौसम, हवाई यातायात और तकनीकी कारणों से उड़ानें प्रभावित हो रही हैं, लेकिन अगर प्रबंधन समय रहते नहीं सुधरा तो यात्रियों की परेशानी और बढ़ सकती है।
You may also like
मेडिकल_किडनैपिंग ये होती है……` अभिनव वर्मा की माँ, जो सिर्फ 50 बरस की थीं, पेट में दर्द उठा। नज़दीक ही एक प्राइवेट अस्पताल बना है। डा. कनिराज ने माँ को देखा और अल्ट्रा साउंड कराने को कहा। प्राइवेट अस्पताल में ही अल्ट्रा साउंड हुआ और
आखिरकार 59 साल के` सलमान खान का बदला मन अमीषा पटेल संग लेंगे फेरे? जानें सच्चाई…
कहानी: रावण की नहीं` थी सोने की लंका शिवजी ने मां पार्वती के लिए बनाई थी लंकापति ने ऐसे छीनी
Stocks to Buy: आज Welspun India और Apar Industries समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत
आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal) 11 सितंबर 2025 : मिथुन, तुला और मीन राशि के लिए आज गुरु का गोचर शुभ लाभदायक, जानें अपना आज का भविष्यफल