बाड़मेर शहर में सब्जी मंडी के सामने मेला ग्राउंड में झाड़ियों में अचानक आग लग गई। हवा के कारण आग फैल गई। लपटें तेज होती देख आसपास के लोगों ने दमकल को सूचना दी। यातायात पुलिस व कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।दो दमकलों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि आग फैली नहीं। आग स्थल के पास अस्पताल, बैंक व दुकानें हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को नई सब्जी मंडी के सामने मेला ग्राउंड में झाड़ियों में अचानक आग लग गई। हवा के कारण आग कंटीली झाड़ियों में फैल गई। आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर नगर परिषद व सिविल डिफेंस की दमकल मौके पर पहुंची। अहिंसा सर्किल से यातायात पुलिस व कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। यातायात व्यवस्था सुचारू कराई गई। सिविल डिफेंस के जवानों ने आग पर काबू पाया।
कोतवाली थाने के एसआई सलीम मोहम्मद ने बताया- अमर अस्पताल के पास बाड़े में झाड़ियों व कुछ कचरे में आग लगी है। मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से किसी तरह की क्षति या जान-माल की हानि नहीं हुई है। आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
You may also like
अमेरिकी हवाई हमलों के एक महीने में यमन में 123 नागरिकों की मौत, हूती नियंत्रित स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
भारत-उज्बेकिस्तान की सेनाएं करेंगी आतंकवाद विरोधी अभियानों का संयुक्त अभ्यास
श्रेयस अय्यर को मार्च के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया
Rajasthan: खाचरियावास के आवास पर ED की कार्रवाई से कोई अचंभा नहीं, कांग्रेस नेताओं को किया जा रहा टारगेट
बंगाल हिंसा पर सीएम योगी की दो टूक, 'दंगाइयों का इलाज ही डंडा है, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले'