प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, जिले में इन दिनों जहां रबी की बुवाई का दौर चल रहा है। वहीं दूसरी ओर सहकारी समितियों में खाद की कमी के कारण किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। यही हालत सोमवार सुबह शहर के आबकारी रोड स्थित क्रय-विक्रय सहकारी समिति पर देखा गया। यहां खाद लेेने के लिए कृषकों की लंबी कतारें देखने को मिली। कृषकों का कहना है कि वे सुबह 6 बजे से आए है। यहां दुकान पर खाद नहीं दिया जा रहा है। प्रत्येक किसान को 1470 रुपए में डीएपी का एक बैग दिया जा रहा है। जो आधार कार्ड के आधार पर दिया जा रहा है। यहां किसानों की भीड़ देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर किसानों की कतारें लगवाई। इसके बाद यहां खाद लेने के लिए शाम तक कतारें लगी रही। वहीं दूसरी ओर किसानों ने जिलेभर में डीएपी उपलब्ध कराने की मांग की है।
रबी में खाद की स्थिति
खाद कुल मांग नवंबर की मांग
यूरिया 32000 3000
डीएपी 7000 4000
एनपीके 3500 1500
एमओपी 2800 2000
एसएसपी 32000 20000
योग 77300 30500
You may also like
अलसी का बीज: थायराइड के लिए एक संभावित प्राकृतिक उपाय, रोजाना ऐसे करें सेवन
राजनयिकों के लिए भारत के कानूनी ढांचे, संसद की कार्यवाही और डेमोक्रेटिक सिस्टम की समझ आवश्यक : लोकसभा अध्यक्ष
भारतीय स्वास्थ्य सेवा में योग्य पेशेवरों की कमी को दूर करना महत्वपूर्ण : रिपोर्ट
बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की जीत तय : सम्राट चौधरी
अचार यूनिट से 40 हजार रुपये महीना कमा रहीं सांबा की शकुंतला देवी महिलाओं के लिए बनीं प्रेरणा