Top News
Next Story
Newszop

Pratapgarh सुबह से ही कतारों में लगे किसान, खाद की किल्लत

Send Push

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, जिले में इन दिनों जहां रबी की बुवाई का दौर चल रहा है। वहीं दूसरी ओर सहकारी समितियों में खाद की कमी के कारण किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। यही हालत सोमवार सुबह शहर के आबकारी रोड स्थित क्रय-विक्रय सहकारी समिति पर देखा गया। यहां खाद लेेने के लिए कृषकों की लंबी कतारें देखने को मिली। कृषकों का कहना है कि वे सुबह 6 बजे से आए है। यहां दुकान पर खाद नहीं दिया जा रहा है। प्रत्येक किसान को 1470 रुपए में डीएपी का एक बैग दिया जा रहा है। जो आधार कार्ड के आधार पर दिया जा रहा है। यहां किसानों की भीड़ देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर किसानों की कतारें लगवाई। इसके बाद यहां खाद लेने के लिए शाम तक कतारें लगी रही। वहीं दूसरी ओर किसानों ने जिलेभर में डीएपी उपलब्ध कराने की मांग की है।

रबी में खाद की स्थिति

खाद कुल मांग नवंबर की मांग

यूरिया 32000 3000

डीएपी 7000 4000

एनपीके 3500 1500

एमओपी 2800 2000

एसएसपी 32000 20000

योग 77300 30500

Loving Newspoint? Download the app now