Next Story
Newszop

रिश्वत लेते हुए ACB के शिकंजे में फंसे 2 पुलिस कॉन्स्टेबल, दर्ज मामले में मदद करने के बदले मांगी थी इतनी मोटी रकम

Send Push

राजस्थान में रिश्वतखोरों के खिलाफ एसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। एसीबी की कार्रवाई का ताजा मामला कोटा से सामने आया है। यहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने दो पुलिस कांस्टेबल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों कांस्टेबलों ने थाने में दर्ज एक मामले में आरोपियों को बचाने के लिए 30 हजार रुपए की मांग की थी। जिस पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों ने 30 हजार रुपए मांगे थे
जानकारी के अनुसार, एसीबी चौकी कोटा को शिकायत मिली कि दादाबाड़ी थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी परिवादी से उसके बेटों को बचाने के लिए 30 हजार रुपए की मांग कर परेशान कर रहे हैं। इस पर रिश्वत मांग का सत्यापन होने के बाद एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल बनवीर आचार्य और मनीष कुमार जांगिड़ को गिरफ्तार कर लिया।

10 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
दोनों कांस्टेबलों को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि दोनों कांस्टेबलों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ व कार्रवाई जारी है। एसीबी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच करेगी।

Loving Newspoint? Download the app now