जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर छप्पर फाड़ कर धन बरसने की खबर तो आपने बहुत पढ़ी होगी, लेकिन ग्रेटर निगम में छप्पर फटने से विकास कार्य अटकने का मामला सामने आया है। दरअसल, ग्रेटर निगम की साधारण सभा जिस हॉल में होती है, उसकी 26 अगस्त को फाॅल सीलिंग गिर गई, जिससे 26 सितंबर को प्रस्तावित साधारण सभा टल गई। इसमें पिछली सभा में सभी 150 वार्डों के लिए प्रस्तावित 165 करोड़ रुपए के विकास कार्यों पर होने वाली चर्चा भी टल गई।इन 165 करोड़ रुपए में से अब तक करीब 15 करोड़ रुपए के कार्य ही हुए। शेष 150 करोड़ रुपए के कार्यों पर इस सभा में फैसले लिए जाने थे। चौंकाने वाली बात यह है कि फॉल सीलिंग की मरम्मत पर सिर्फ 50 हजार रुपए खर्च होना है, लेकिन निगम ढाई माह से टाल रहा है। सभा करने के लिए भाजपा-कांग्रेस पार्षद कई बार ज्ञापन भी दे चुके हैं।
बता दें कि निगम की साधारण सभा में ही विकास कार्यों पर फैसले लिए जाते हैं। निगम प्रशासन ने 2 सितंबर को 26 सितंबर को बैठक को लेकर आदेश जारी किए थे। जिसे बाद में सुरक्षा के चलते रद्द कर दिया। एसई (सिविल इंजीनियर) ने भी इस बात की पुष्टि की है कि सभा भवन की फॉल सीलिंग क्षतिग्रस्त है। पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित किए बिना बैठक करना उचित नहीं होगा।
पार्षदों ने आयुक्त को ज्ञापन सौंपा, सभा दूसरी जगह कराने का सुझाव दिया, खारिज
बैठक को अन्य जगह करने का सुझाव भी सामने आए, लेकिन अधिकारियों ने नगर पालिका अधिनियम का हवाला देते हुए उनको खारिज कर दिया। कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय पार्षदों का कहना है कि साधारण सभा बुलाने के लिए निगम आयुक्त रुक्मणी रियाड़ को ज्ञापन भी दे चुके हैं।
सफाई, ठेकेदारों के भुगतान पर भी होनी है चर्चा
पिछली सभा में हर वार्ड में 1.10-1.10 करोड़ रु. के विकास कार्य का प्रस्ताव पारित हुआ था। यानी 165 करोड़ के कार्य कराए जाने थे। 26 सितंबर को बैठक होती तो इनमें से विकास कार्य पर कितने खर्च हुए और बची राशि से हर वार्ड में होने वाले कार्यों पर चर्चा कर निर्णय लिया जाता।
सामुदायिक केंद्र बनाने पर भी चर्चा होनी है।
बारिश से जिन ठेकेदारों ने नालों की सफाई नहीं की उन पर कार्रवाई।
पिछली बैठक में हुए निर्णय के तहत ठेकेदारों को पेमेंट करने से पहले कार्यों का पार्षदों से वेरिफिकेशन करना था। इसके बावजूद बिना अनुमोदन के ठेकेदारों को पेमेंट किया गया।
शहर की सफाई, गार्डन सहित अन्य विषय पर चर्चा होनी थी।
पार्षदों से प्रस्ताव मांगे हैं
"पार्षदों से प्रस्ताव मांगे हैं। जैसे ही उनके प्रस्ताव आते हैं, उसके अनुरूप साधारण सभा बुलाएंगे।"
"फाॅल सीलिंग जहां से टूटी है, वहां फायर फाइटिंग सिस्टम लगा है। उसके आगे भी खराब है। इन सब कारणों से टाइम लग रहा है। 20 नवंबर तक फाॅल सिलिंग ठीक हो जाएगी।"